home page

PNB ने ग्राहकों की कर दी मौज, एक वर्ष की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज

PNB interest rate: आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई हैं कि पीएनबी ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया हैं। आपको बता दें कि बैंक की नईं ब्याज दरें एक नवंबर से लागु हो चुकी हैं, इसी के चलते आइए चेक करते हैं पुरी लिस्ट....
 | 
PNB ने ग्राहकों की कर दी मौज, एक वर्ष की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज

HR Breaking News (नई दिल्ली)। pnb fd rates: एफडी कराने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की चुनिंदा अवधि की एफडी की ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है।  

इस बढ़ोतरी के बढ़ोतरी के बाद बैंक की ओर से 7 दिन से 10 वर्ष की अवधि की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 4.0 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत और अतिवरिष्ठ नागरिकों को 4.3 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। पीएनबी की वेबसाइट के अनुसार, ये बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 नवंबर, 2023 से लागू हो गई है। 


किन-किन अवधि की एफडी ब्याज दरों में हुआ बदलाव? 
पीएनबी की ओर से 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 6.25 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 5.8 प्रतिशत था। वहीं, 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है, जो कि पहले 5.8 प्रतिशत था। 

बैंक की ओर से अधिकतम ब्याज 444 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है। इसमें सामान्य निवेशकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ निवेशकों को 7.75 प्रतिशत और अति-वरिष्ठ निवेशकों को 8.05 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। बता दें, बैंक द्वारा 60 वर्ष से लेकर 80 वर्ष से कम के निवेशकों को आधार प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 प्रतिशत का ब्याज बैंक दे रहा है।

PNB में एफडी पर ब्याज दरें -

  • 7 से लेकर 45 दिन - 3.5%
  • 46 से लेकर 179 दिन- 4.5%
  • 180 से लेकर 270 दिन - 6.0%
  • 271 से लेकर एक वर्ष से कम - 6.25%
  • एक वर्ष -6.75%
  • एक वर्ष से अधिक से लेकर 443 दिन - 6.8%
  • 444 दिन- 7.25%
  • 445 दिन से लेकर दो वर्ष - 6.8%
  • दो वर्ष से अधिक तीन वर्ष - 7.0%
  • तीन वर्ष से अधिक पांच वर्ष -6.5%
  • पांच वर्ष से अधिक 10 वर्ष से कम -6.5%
News Hub