home page

Post Office : पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 2,24,974 रुपए ब्‍याज, जानिये कितने दिन में डबल हो जाएगा पैसा

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ओर से आम नागरिकों के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। अगर आप भी हाल फिलहाल में पोस्ट ऑफिस (Post office Best Schemes)की किसी  इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है। आज हम आपको इस खबर में पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी धांसू स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जिसमे 5 लाख के निवेश पर आपको 2,24,974 रुपए ब्‍याज मिलेगा। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में।
 | 
Post Office : पोस्ट ऑफिस की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 2,24,974 रुपए ब्‍याज, जानिये कितने दिन में डबल हो जाएगा पैसा

HR Breaking News - (Post Office )पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती है, जो निवेशकों को गारंटीड और सुरक्षित निवेश ऑफर करती है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश का प्लान कर रहे हें तो पोस्ट ऑफिस की एफडी (Post Office high return FD) आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। इस स्कीम में निवेश कर आप कम समय में बंपर ब्याज का लाभ ले सकते हैं। खबर में जानिए इस योजना में निवेश कर आपका पैसा कितने दिन में डबल हो जाएगा।

कितने साल की एफडी पर कितना ब्‍याज-


अगर आप पोस्‍ट ऑफिस (Post Office FD) की किन्हीं भी योजनाओं में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग एफडी पर अलग-अलग ब्‍याज (Post Office FD interest rate)मिलता है। पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी पर 6.90  प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है और 2 साल की एफडी पर 7.00 प्रतिशत सालाना, 3 साल की एफडी पर 7.10 प्रतिशत सालाना और 5 साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत सालाना ब्‍याज मिलता है।

इस तरह से करना होगा निवेश-


अगर आप अपने निेवेश की गई रकम को तीन गुना (FD Triple returns)बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 साल की एफडी ऑप्शन को चुनना होगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश के तहत निवेशकों को 7।5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दरों का फायदा मिलता है। इस स्कीम (high return FD) में निवेश कर ते समय मैच्‍योर होने से पहले इसे एक्‍सटेंड (FD Investmentg extend) कराना होगा। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको ये एक्‍सटेंशन लगातार 2 बार कराना होगा यानी की 5 साल में एफडी मैच्योर होती है और दो बार एक्सटेंड कराने पर आपको इस FD को 15 साल तक चलाना होगा। 

इतने दिन में डबल हो जाएगी रकम-


हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं। जैसे कि मान लें कि आप पोस्ट ऑफिस की एफडी (Post Office FD benefits) में 5 लाख (5 lakh FD returns) रुपए निवेश करते हैं तो ब्याज दरों के हिसाब से आपको 5 साल में कुल 2,24,974 रुपए ब्‍याज मिलेगा। केलकुलेशन के हिसाब से इस तरह से कुल रकम 7,24,974 रुपए होगी, लेकिन अगर आप इस स्‍कीम को एक्सटेंड (extend the scheme)करवाते हैं, वो भी 5 साल के लिए तो इसके लिए आपको ब्याज के तौर पर सिर्फ 5,51,175 रुपए मिलेंगे। यानी की 10 साल बाद आपकी कुल रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी। 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए है बेस्ट-


पोस्ट ऑफिस की इस एफडी (Post Office FD interest payout)में निवेश लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेस्ट है। बस बंपर ब्याज कमाने के लिए आपको इसे मैच्‍योर होने से पहले एक्‍सटेंड करवाना होगा। ऐसे में 2 बार एक्सपटेंड कराने पर आपको 15वें साल पर 10,24,149 रुपए तो सिर्फ ब्याज (FD maturity amount)के रूप में ही मिल जाएंगे। इस तरह से केलकुलेशन का हिसाब लगाया जाए तो मूल रकम को मिलाकर 15 साल बाद आपको कुल 15,24,149 रुपए मिलेंगे। यानी की इस हिसाब से आप डबल से ज्यादा तो ब्याज ही कमा लेंगे। 

इस तरीके से करा सकते हैं एफडी एक्सपटेंड-


अगर आप एफडी का एक्सटेंशन (Extension of FD) कराना चाहते हैं तो अगर आपकी 1 साल की एफडी है  तो इसे मैच्‍योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर ही एक्सटेंड कराना होगा और 2 साल की एफडी है तो उसको मैच्‍योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर एक्सटेंड कराना होगा और 3 व 5 साल की एफडी के एक्‍सटेंशन के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर पोस्‍ट ऑफिस (Post Office FD scheme)को इस बारे में सूचना देनी होगी। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो जैसे ही अकाउंट ओपन कराते हैं तो मैच्‍योरिटी के बाद अकाउंट एक्‍सटेंशन की रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि परिपक्वता के दिन इससे जुड़े टीडी खाते पर लागू ब्याज दर (Post Office FD update) एक्‍सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी।