पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज, जानिए 1 लाख के 2 लाख होने में कितना लगेगा समय
Post Office Scheme - पोस्ट ऑफिस स्कीम्स लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये स्कीमें कई बैंकों की एफडी (Fixed Deposit) से भी ज़्यादा ब्याज देती हैं। इस स्कीम में निवेश कर आपके पैसे डबल हो जाएगा... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है कि आखिर 1 लाख के 2 लाख होने में कितना समय लगेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office scheme) पोस्ट ऑफिस स्कीम्स लंबी अवधि में गारंटीड रिटर्न के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये स्कीमें कई बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी ज़्यादा ब्याज देती हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) जैसी योजनाएं निवेशकों को सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न प्रदान करती हैं, जिससे ये लंबी अवधि के निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाती हैं।
जहां 8 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। वहीं एक अन्य पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra -KVP) है। जिसमें सालाना 7.50 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा उठा सकते हैं।
किसान विकास पत्र (KVP) पोस्ट ऑफिस की एक भरोसेमंद और जोखिम-मुक्त निवेश योजना है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। कोई भी वयस्क व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है, और आप चाहें तो तीन लोगों तक के साथ संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं। इस स्कीम में आप एक हजार रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
यह है स्कीम की खासियत-
इस स्कीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें 10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी निवेश कर सकते हैं। स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड (maturity period) लगभग 10 साल है, लेकिन 2 साल 6 महीने के बाद आप Premature विदड्रॉल भी कर सकते हैं। स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा है। कुल मिलाकर इस स्कीम में आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और अच्छा रिटर्न भी मिलता है। अगर आप इस किसान विकास पत्र में 1 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 2 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं 5 लाख निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर कुल 10 लाख रुपये मिलेंगे।
टैक्स छूट मिलेगी क्या?
किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Scheme) इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आती है। लिहाजा इसमें 80 C के तहत टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है। अगर आप इस स्कीम में 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करते हैं। तब आपको पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगी। किसान विकास पत्र स्कीम को गांरटी के तौर पर इस्तेमाल कर आप लोन भी ले सकते हैं।
कैसे खरीदें किसान विकास पत्र?
- अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच (post office branch) या सरकारी बैंक में जाना होगा।
- फिर यहां से किसान विकास पत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरें।
- अब पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo) चिपकाकर और अंगूठे का निशान लगाकर या साइन कर सारे जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ में अटैच कराकर जमा करा दें।
- आप चाहें तो इससे संबंधित और अधिक जानकारी 1800 266 6868 हेल्पलाइन नंबर से भी पा सकते हैं।
- कुछ बैंक आपको KVP अकाउंट ऑनलाइन खोलने की भी सुविधा देते हैं जैसे कि ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI बैंक।