Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस ने निवेश करने वालों की कर दी मौज, अब 2 लाख के निवेश पर इतनी होगी कमाई
Post Office Schemes : पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस ने 2 साल और 3 साल की अवधि वाली टीडी स्कीम की ब्याज दरें घटा दी हैं। अब पोस्ट ऑफिस की 2 साल और 3 साल की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.... अब दो लाख के निवेश पर इतनी कमाई होगी-

HR Breaking News, Digital Desk- (Post Office Schemes) डाकघर ने अपनी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम के तहत विभिन्न अवधियों के लिए दी जाने वाली ब्याज दरें बदल गई हैं। आप डाकघर में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए टाइम डिपॉजिट खाते खोल सकते हैं, और इन पर संशोधित ब्याज दरें लागू होंगी। ये बदलाव निवेशकों को प्रभावित करेंगे।
पोस्ट ऑफिस ने 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि वाली टीडी स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है, जबकि 1 साल वाली टीडी की ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं कि अब पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा?
पोस्ट ऑफिस ने 5 साल वाली टीडी की ब्याज दरें बढ़ाई-
पोस्ट ऑफिस ने अपनी 2-साल और 3-साल की टाइम डिपॉजिट (TD) योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की है। अब इन दोनों अवधियों पर 6.9% का ब्याज मिलेगा। पहले 2-साल की TD पर 7.0% और 3-साल की TD पर 7.1% ब्याज मिलता था। यह बदलाव उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी बचत को पोस्ट ऑफिस की TD योजनाओं में रखते हैं।
इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस ने 5 साल की टीडी पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत कर दिया है। 5 साल की टीडी पर पहले 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा था। डाकघर ने 1 साल की अवधि वाली टीडी की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और इस पर पहले की तरह की 6.9 प्रतिशत का ही ब्याज मिलेगा। यानी, अब पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 3 साल तक की टीडी पर 6.9 प्रतिशत का ही ब्याज मिलेगा।
2 लाख रुपये पर मिलेगा 92,849 रुपये का ब्याज-
5 साल की टीडी पर अब 7.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.5 प्रतिशत था। नई ब्याज दरें लागू होने के बाद अगर पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली टीडी में 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी (matuirty) पर कुल 2,92,849 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के 92,849 रुपये शामिल हैं।
बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम (post office td schemes) बिल्कुल बैंकों की एफडी की तरह ही होती है, जिसमें एक तय समय पर फिक्स ब्याज मिलता है। हालांकि, टीडी स्कीम में सभी ग्राहकों (customers) को एक समान ब्याज मिलता है, जबकि बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम पर 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलता है।