PPF वाले 30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा बंद
सितंबर का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। कई फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही है। यहां हम आपको पास ऐसे बदलावों और डेडलाइन के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। सितंबर खत्म होने में अब दो हफ्ते का ही समय बचा है। इस महीने के साथ ही फाइनेंशियल ईयर के छह महीने भी पूरी हो रहे हैं। यही वजह है कि कई फाइनेंशियल कामों और बदलावों की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है। अगर आप इन कामों को समय पूरा करने से चूक गए तो आपको परेशानी हो सकती है। यहां हम आपको डिटेल से उनके बारे में बता रहे हैं।
छोटी योजनाओं के लिए आधार
पीपीएफ (PPF), सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है। उन्हें 30 सितंबर, 2023 तक पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अपना आधार जमा कराना होगा। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका निवेश फ्रीज हो जाएगा। आधार देने के बाद ही निवेश अनफ्रीज होगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पीपीएफ, एनएससी और दूसरी सेविंग्स प्लान्स के लिए आधार और पैन अनिवार्य बना दिया है। मौजूदा इन्वेस्टर्स के लिए आधार अनिवार्य बनाया गया है। मिनिस्ट्री ने इस बारे में 31 मार्च, 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक अगर किसी का अकाउंट चल रहा है और उसने अकाउंट्स ऑफिस में आधार नंबर जमा नहीं कराया है तो उसे छह महीने के भीतर ऐसा करना होगा। छह महीने की अवधि 30 सितंबर, 2023 को खत्म हो रही है।
एसबीआई वीकेयर
एसबीआई की सीनियर सिटीजन्स के लिए शुरू की गई वीकेयर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट्स स्कीम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस योजना में केवल सीनियर सिटीजन ही हिस्सा ले सकते हैं। इसमें उन्हें एफडी पर 7.5 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है जो आम लोगों से 100 बेसिस अंक ज्यादा है। नए डिपॉजिट्स और मैच्योरिंग डिपॉजिट्स के रिन्यूअल पर यह फायदा दिया जा रहा है।
आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी
आईडीबीआई बैंक की एफडी में निवेश करने की डेडलाइन भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत बैंक 375 दिन की अवधि पर 7.10 परसेंट ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन्स के लिए 7.60 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। साथ ही इस स्कीम के तहत 444 दिन की अवधि के लिए आम लोगों को 7.15 परसेंट और सीनियर सिटीजन्स को 7.65 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है।
डीमैट, एमएफ नॉमिनेशन
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनेशन करने या नॉमिनेशन से बाहर निकलने के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन तय की है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उसका म्यूचुअल फंड फोलियो डेबिट के लिए फ्रीज कर दिया जाएगा। म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए नॉमिनी की डिटेल देने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है। सेबी ने 28 मार्च, 2023 को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था।
2000 रुपये का नोट
RBI ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक ये नोट बैंकों में जमा करने या वहां पर बदलने की सुविधा दी गई है। आपके पास अगर 2000 रुपये का नोट पड़ा है तो आप 30 सितंबर तक इसे बैंक में जमा कर सकते हैं या इसे एक्सचेंज कर सकते हैं। आरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये के अधिकांश नोट वापस आ चुके हैं।