home page

Property Knowledge : अब ये शर्त नहीं मानी तो खो देंगे प्रोपर्टी का मालिकाना हक

Property Knowledge : प्रोपर्टी खरीदना कोई आसान काम नहीं है। प्रोपर्टी खरीदते समय व्यक्ति को कई  चीजों पर गौर करना चाहिए। अब हाल ही में डीडीए (DDA Conditions For EWS Flats)की ओर से एक शर्त रखी गई है। अगर आप इस शर्त को नहीं मानते हैं तो इससे आप अपनी प्रोपर्टी पर मालिकाना हक खो सकते हैं। घर खरीददारो के लिए इस शर्त का पालन करना बेहद जरूरी है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं  इस शर्त के बारे में।

 | 
Property Knowledge : अब ये शर्त नहीं मानी तो खो देंगे प्रोपर्टी का मालिकाना हक

HR Breaking News - (Property Knowledge) अगर आप डीडीए स्कीम के तहत घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि हाल ही में डीडीए की ओर से एक नई शर्त रखी गई है। 

 

इसका पालन करना लोगों के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप इस शर्त का पालन नहीं करते हैं तो आप अपनी प्रोपर्टी (DDA Flats News ) का मालिकाना हक खो सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस शर्त के बारे में।

 

EWS फ्लैट्स की बिक्री पर लगी रोक
 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) कैटेगरी के लोगों का इस शर्त का पालन करना बेहद जरूरी है। DDA के मुताबिक अगर आप EWS फ्लैट (what are EWS DDA flats) परचेज करते हैं, तो आपप इस प्रोपर्टी को 5 साल तक बेच या ट्रांसफर नहीं कर सकते।

इस नियम को इसलिए बनाया गया है ताकि ये किफायती फ्लैट्स केवल उन लोगों को मिल सकें, जो अपना खूद का घर चाहते हैं, न की मुनाफे के लिए इस प्रोपर्टी को खरीद रहे हैं। बता दें कि अगर आप इस शर्त का पालन नहीं करते हैं तो फ्लैट की मालिकी रद्द हो सकती है।


 

कहां और कितने हैं ये फ्लैटस
 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Housing Scheme) के तहत 7500 फ्लैट्स अभी वर्तमान में मौजुद है, जो दिल्ली के तीन इलाकों लोकनायकपुरम, सिरसपुर, और नरेला में मौजुद हैं।

इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ (First Come, First Serve) के आधार पर चलाई जा रही है। पहले दिन में ही  452 बुकिंग्स हुई है, जिससे पता च लता है कि इन फ्लैट्स (DDA Flats Conditions ) की डिमांड काफी है।

जानिए क्या फ्लैट्स की कैटेगरी


बता दें कि DDA की ओर से इस योजना में चार तरह के फ्लैटस को रखा गया हैं, जो आय वर्ग के अनुसार अलग- अलग हैं।

जैसे कि HIG (High Income Group): ये प्रीमियम सुविधाओं वाले बड़े फ्लैट्स, उच्च आय वालों लिए उपलब्ध है।
 

MIG (Middle Income Group): मध्यम आय वर्ग के लिए किफायती और अच्छे फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
 

LIG (Low Income Group): इसके साथ ही जो कम आय वाले हैं, उनके लिए बजट फ्रेंडली फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
 

EWS (Economically Weaker Section): ये सबसे किफायती फ्लैट्स उनको मिलेंगे, जिनकी सालाना इनकम सीमा 10 लाख रुपये तक है।

इस तरह से करें योजना के लिए अप्लाई
 

अगर आप इस योजना (how to get EWS DDA flats)के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो बता दें कि इस योजना में अप्लाई करना आसान है। आप DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहां जाकर आपको सबका घर योजना का ब्रॉशर और ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा।


इस तरह से फिल करें फॉर्म
 

आप जैसे ही वेबसाइट (how to get DDA flats) पर जाएंगे तो वहां पर आपसे पर्सनल डिटेल्स, जैसे नाम, पता, आय प्रमाण, और आधार कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना होगा। इसके साथ ही अपनी आय के अनुसार HIG, MIG, LIG, या EWS का चुनाव करना होगा।

बताते चलें कि EWS के लिए 50,000 रुपये, LIG के लिए 1 लाख, MIG के लिए 4 लाख, और HIG के लिए 10 लाख रुपये जमा करना होगा और इन सबके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज, जैसे कि आय प्रमाण, पहचान पत्र को जमा करना होगा।

ऑनलाइन पेमेंट के जरिए हो जाएगी बुकिंग
 

DDA की यह किफायती योजना (DDA flat scheme) हर वर्ग के लिए घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रही है। इसके साथ ही EWS वालों के लिए 5 साल की बिक्री रोक की शर्त से यह पता चलता है कि इसका सही मकसद इन फ्लैट्स को सही लोगों तक पहुंचाना है। अगर आप दिल्ली में घर लेना चाहते हैं तो तुरंत DDA की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और अपना घर लेने का सपना पूरा करें।

News Hub