home page

Property rate hike : दिल्ली के इस इलाके में 16 लाख रुपये गज पहुंची प्रोपर्टी की कीमत, जानिये कहां है सबसे कम रेट

Delhi Property rate :पिछले कुछ सालों से रियल एस्टेट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। देश के बड़े महानगरों में प्रॉपर्टी रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। दिल्ली शहर की बात करें तो यहां एक इलाके में प्रॉपर्टी की कीमत (Property rate) 16 लाख रुपये गज तक जा पहुंची है। अगर आप दिल्ली के इस इलाके में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए नीचे खबर में जानते है नया घर खरीदने के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी। 

 | 
Property rate hike : दिल्ली के इस इलाके में 16 लाख रुपये गज पहुंची प्रोपर्टी की कीमत, जानिये कहां है सबसे कम रेट

HR Breaking News - (ब्यूरो)। दिल्ली जैसे शहर में घर या प्लॉट खरीदने का सपना हर किसी का होता है। यहां दो तरह के एरिया हैं एक कमर्शिल  (Commercial) और दूसरा नॉन कमर्शियल (Non Commercial)। दिल्ली के लग्जरी और आधुनिक सुविधाओं से लैस ये इलाके घर खरीदारों और निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। दिल्ली एनसीआर में आए दिन लाखों करोड़ों रुपये में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त होती है। ऐसे में दिल्ली के सभी इलाकों के सही प्रॉपर्टी रेट (Property Rates News) पता होना बहुत मुश्किल हो जाता है। मुख्य तौर पर दूसरे राज्य के लोगों के लिए भी यह बहुत मुश्किल होता है। हमारे इस आर्टिकल में दिल्ली के रियल स्टेट एक्सपर्ट ईस्ट दिल्ली से लेकर वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली (South Delhi Property Rates) के प्रमुख इलाकों के प्रॉपर्टी रेट के बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

ये भी जानें : Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा

पूर्वी दिल्ली में प्रॉपर्टी रेट - 

 


 
सनत ने बताया कि इस समय पूर्वी दिल्ली में 2BHK फ्लैट है जिसका एरिया 900 स्क्वायर फीट से लेकर 1000 स्क्वायर फीट के करीब घर की कीमत (2BHK Flat Rate) 85 से 95 लाख के लगभग मिल जाएगा। वहीं, 4BHK फ्लैट और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की कीमत यहां पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ 70 लाख रुपए के करीब मिल जाती है।

पूर्वी दिल्ली में  3BHK वाले फ्लैट जिसका एरिया 1,000 स्क्वायर फीट से लेकर 1,500 स्क्वायर फीट तक का है। वहीं चार मंजिल वाले मकान की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ 50 लाख रुपए तक है। पूर्वी दिल्ली (East Delhi Property Rates) में IP एक्सटेंशन से मयूर विहार फेस 1 अधिक महंगा है और वसुंधरा यहां IP एक्सटेंशन से थोड़ा सस्ता है, जहां आपको रेट में 10 से 15 लाख रुपये का फर्क दिख जाएगा। 

 

 ये भी जानें : Home Loan EMI : होम लोन लेने वालों के लिए काम की बात, 7 साल में खत्म हो जाएगा 20 साल रुपये का लोन

 

पश्चिमी दिल्ली में प्रॉपर्टी रेट (Delhi Property rates)

 

 

पश्चिमी दिल्ली (West Delhi Property Rates) में 2BHK वाले फ्लैट जिसका एरिया करीब 1,000 स्क्वायर फीट है वह 1 करोड़ 40 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ 50 लाख रुपए तक आसानी से मिल जाएगा। वहीं, 3BHK फ्लैट की यहां कीमत 1 करोड़ 35 लाख रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए के आसपास मिल जाएगी। दरअसल, यहां पर डीडीए (DDA) के फ्लैट्स की भी रीसेल होती है, जिनका साइज 750 स्क्वायर फीट से लेकर 1,000 स्क्वायर फीट के आसपास होता है और इनकी कीमत 1 करोड़ से लेकर 1 करोड़ 50 लाख रुपए के करीब जा सकती है।

इनमें 3BHK वाले फ्लैट की कीमत (3BHK Property Rate) 1 करोड़ 30 लाख से लेकर 1 करोड़ 90 लाख रुपए तक होती है। पश्चिम दिल्ली में कुछ महंगे और सस्ते इलाके हैं जहां आपको प्रॉपर्टी रेट में थोड़े-बहुत ऊपर नीचे मिल सकते हैं। 

 

 उत्तर और दक्षिण दिल्ली में घरों की कीमत

 


उत्तर दिल्ली में ज्यादातर अमीर लोग रहते हैं। यहां कई पॉश कॉलोनिया हैं अगर आप मॉडल टाउन, नारायणा, पश्चिम विहार जैसे इलाकों में घर खरीदना चाहते हैं तो यहां पर प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आपको मोटी कीमत चुकानी पड़ सकती है। रेट की बात करें तो यहां पर 1 गज जमीन की कीमत  4 लाख रुपए के आसपास पड़ जाती है। वहीं दक्षिणी दिल्ली में रहना लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

यहां पर South Extension 1 में 1 गज जमीन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैुं। और साउथ एक्सटेंशन 2 में 1 गज प्रॉपर्टी की कीमत 6.5 लाख रुपए के आसपास चल रही है। वहीं ग्रीन पार्क के पास की जगह का रेट (Green Park Property Rates) 1 गज का 7 लाख रुपए और गोल्फ कोर्स लिंक के पास की जगह का रेट 1 गज का 16 लाख रुपए के करीब है। जानकारी के लिए बता दें कि जगह की लोकेशन के हिसाब से प्रॉपर्टी के रेट थोड़े उपर नीचे मिल सकते हैं। 

 

पिछले 6 महीनों में 15 फीसदी बढ़े रेट

ये भी पढ़ें -  Property Rates Hike : दिल्ली से सटे इस इलाके में सोना हुई जमीन, डबल हो गए प्रोपर्टी के रेट


देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Property Rates) तेजी से विकसित हो रही है पहले के मुकाबले सड़क क्नेक्टिविटी बेहतर हुई है और मेट्रो का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। जिसके चलते प्रॉपर्टी रेट में उछाल आया है। पिछले 6 महीनों की बात करें तो दिल्ली की सभी जगहों पर प्रॉपर्टी कीमतों में कम से कम 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिस तरह से रियल एस्टेट तेजी से ग्रोथ कर रहा है लगता है आने वाले 6 महीने या कुछ सालों में प्रॉपर्टी (Property  News) की कीमतें दोगुनी भी हो सकती हैं। लेकिन यह सरकार पर डिपेंड करता है कि वह किस तरह नीतियां बनाती हैं और महंगाई को कैसे कंट्रोल करती है। 

 

 

(नोट - इस आर्टिकल में दी गई प्रॉपर्टी की कीमतें मीडियो रिपोट के अनुसार ली गई है।  खबर में लिखी गई कीमतें थोड़ी उपर-नीचे हो सकती हैं। यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं या नया घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने प्रॉपर्टी सलाहकार से जरूर सलाह लें। HR Breaking News किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।)