home page

RBI ने जारी किए आदेश, इस तारीख को नहीं बदले जाएंगे 2 हजार रुपये के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को दो हजार का नोट बंद कर दिया था इसके बाद आरबीआई ने दो हजार के नोटों को बैंक में जमा करने का समय दिया था। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के पास दो हजार के नोट रह गए। ऐसे में अगर आपके पास भी दो हजार का नोट है और आप बदलवाना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी समय है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को आप दो हजार रुपये का नोट नहीं बदलवा पाएंगे। चलिए नीचे खबर में जानते हैं-  

 | 
RBI ने जारी किए आदेश, इस तारीख को नहीं बदले जाएंगे 2 हजार रुपये के नोट

HR Breaking News (ब्यूरो)। सोमवार 22 जनवरी को 2000 रुपये (Rupees 2000 Note) के नोट नहीं बदल पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 जनवरी को कहा कि सरकारी ऑफिसों के आधे दिन बंद होने के कारण 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने और जमा करने की सर्विस सोमवार 22 जनवरी 2024 को उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, नोटों को बदलने की सुविधा मंगलवार 23 जनवरी 2024 को फिर से शुरू हो जाएगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि भारत सरकार के घोषित आधे दिन की छुट्टी के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के 19 लोकल ऑफिसों में 2000 रुपये का नोट नहीं बदल पाएंगे।

UP ka Mausam : यूपी के इन 13 जिलों में एक्सट्रीम कोल्ड, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट अपडेट

2000 रुपये का नोट कैसे बदलें: डाकघर में 2000 रुपये का नोट बदलें

RBI के सवाल के जवाब में दिये जवाब के मुताबिक लोगों को एक आवेदन पत्र भरना होगा जो ऑनलाइन उपलब्ध है और नोटों को भारतीय डाक (Indian Post) की किसी भी सर्विस से आरबीआई जारी ऑफिस को भेजना होगा। पिछले साल मई में टॉप बैंक ने 2016 में नोटबंदी के बाद पहली बार पेश किए गए 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

Indian money : 22 जनवरी को लॉन्च होंगे 500 के नए नोट, महात्मा गाँधी की जगह इनकी होगी तस्वीर


RBI ने किये खास इंतजाम

RBI ने यह भी कहा कि कम संख्या में करेंसी नोट बदलने वाले जैसे किसी के पास सिर्फ 2-3 नोट हैं, तो उनके लिए भी अलग लाइन लगाई गई है। ताकि उन्हें लंबा इंतजार न करना पड़े। वेटिंग लाउंज भी रीजनल ऑफिस में बनाए गए हैं। RBI ने नोट बदलने के लिए आम लोगों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था जिसे बाद में 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। अब आम लोग आरबीआई के बताई रीजनल ऑफिस में ही 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।

High Court Decision : पत्नी के नाम पर खरीदी गई प्रोपर्टी का कौन होगा मालिक, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, आपके लिए जानना जरूरी

यहां है RBI के ऑफिस

बैंक नोट बदलने के लिए 19 आरबीआई ऑफिस की लिस्ट में अहमदाबाद, बैंगलोर, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम हैं।