RBI ने दिया बड़ा अपडेट, अब ATM से 500 के नोट की जगह निकलेंगे ये नोट
RBI Latest Update - हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है. जिसके तहत आरबीआई ने कहा है कि अब एटीएम से 500 रुपये के नोटों की जगह ये नोट निकलेंगे... जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- आरबीआई (Reserve Bank of India) के निर्देश का असर अब बाजार में दिखने लगा है. देश के 73 प्रतिशत एटीएम में अब 100 और 200 रुपये के नोट उपलब्ध होने लगे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2025 तक 75 प्रतिशत ATM में इन नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा था, ताकि आम लोगों को छोटे नोटों की दिक्कत न हो.
सीएमएस इंफो सिस्टम्स, भारत की सबसे बड़ी नकदी प्रबंधन कंपनी, ने दिसंबर 2024 तक एटीएम से नकदी निकासी में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी देश के 215,000 एटीएम में से 73,000 का संचालन करती है. सीएमएस के कैश मैनेजमेंट अध्यक्ष, अनुश राघवन के अनुसार, भारत में 60 प्रतिशत उपभोक्ता खर्च अभी भी नकदी पर निर्भर करता है. उनका कहना है कि 100 और 200 के नोटों की उपलब्धता, खासकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में, दैनिक लेनदेन की जरूरतों को सीधे पूरा कर रही है.
RBI ने ATM कैश वितरण के लिए लक्ष्य निर्धारित किए-
अप्रैल 2025 के अंत में जारी एक परिपत्र में, आरबीआई ने सभी बैंकों को 30 सितंबर, 2025 तक कम से कम 75 प्रतिशत ATM से 100 रुपये या 200 रुपये के नोटों का कम से कम एक कैसेट निकालने का आदेश दिया. इस निर्देश का लक्ष्य छोटे मूल्यवर्ग के नोटों तक जनता की पहुंच बढ़ाना है, जिनका उपयोग दैनिक लेन-देन (daily transactions) में किया जाता है. 31 मार्च 2026 तक यह आवश्यकता और अधिक सख्त हो जाएगी, जब 90 प्रतिशत ATM को इस मानक का पालन करना होगा.
RBI ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाई-
भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 मई, 2025 से एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fees) बढ़ा दी है, जिससे नकद निकासी महंगी हो जाएगी. यह बढ़ोतरी उन ग्राहकों को ज़्यादा प्रभावित करेगी जो हर महीने मुफ्त लेनदेन की सीमा पार कर जाते हैं. इंटरचेंज फीस वह शुल्क है जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम के उपयोग के लिए देता है, और यह सीधे ग्राहक पर लगता है.