2 हजार रुपये के नोट को लेकर RBI का आया बड़ा अपडेट
RBI Update On Rs 2000 Note : भारतीय करेंसी और सिक्कों को छापने का अधिकार आरबीआई के पास होता है। आरबीआई समय-समय में प्रचलन में चल रहे सिक्कों और नोटों को लेकर गाइडलाइन जारी करता रहता है। पिछले साल तक 2000 के नोट चलन में थे लेकिन 19 मई, 2023 के बाद 2000 के नोट (RBI currency Update On Rs 2000 Note) बंद हो चुके थे। अब हाल ही में आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं आरबीआई के इस अपडेट के बारे में।
HR Breaking News - (ब्यूरो)। आरबीआई एक रुपये के नोट को छोड़कर बाकी सब करेंसी की छपाई अपनी विशेष निगरानी में करता है। अब इन दिनों 2000 रुपये के नोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 दिसंबर 2024 तक का डाटा शेयर किया है। जिसके तहत 2000 रुपये के 98.12 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं लेकिन 6691 करोड़ रुपये के नोट अभी भी जनता के पास हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अब बचे हुए 2000 के ऐसे नोटों (RBI On 2000 Rupee Note) को लेकर एक बार फिर से अपडेट दे दिया है।
ये भी पढ़ें - DA Hike Update : लग गया पता, केंद्रीय कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
2000 के नोट को कब किया था प्रचलन से बाहर
जो लोग अभी भी 2000 के नोटों का यूज कर रहे हैं, उनके लिए ये जानकारी काम की साबित हो सकती है। दरअसल, आपको बता दें कि आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर अपडेट (2000 Rupee Note Update) जारी कर दिया है। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उसके जिसके बाद से नोट लेने का प्रोसेस चल रहा है। किंतु भी 2000 के करोड़ों नोट जनता के पास है। आरबीआई के बयानुसार चलन में मौजूद 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 31 दिसंबर, 2024 को कारोबार की समाप्ति पर करीब 6,690 करोड़ रुपये रह गया। यह आंकड़ा 19 मई, 2023 को आरबीआई (Rs 2000 Rupee note updates) के फैसले के दिन तक 3.56 लाख करोड़ रुपये था।
2000 के नोट को यहां कर सकते हैं जमा
बैंकों में भी इन नोटों के एक्सचेंज और जमा करने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध थी। हालांकि, लगभग डेढ़ साल बाद अब भी आरबीआई बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में यह सुविधा उपलब्ध है। अभी भी इन 2000 के नोटों को एक्सचेंज या जमा (2000 ke note ko kha exchange kre) कराया जा सकता है। इसके अलावा आम नागरिक किसी भी डाकघर से डाक के जरिए 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज (RBI on Rs 2000 note exchange) या जमा कर सकते है या फिर आरबीआई के किसी भी इश्यू ऑफिस को अपने बैंक अकाउंट्स में जमा करने के लिए भेज सकते हैं।
क्या वैध करेंसी है 2000 का नोट-
ये भी पढ़ें - DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, डीए में होगी इतनी बढ़ोतरी, सैलरी में आएगा बूम
हालांकि अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के बयान को देखते हुए बताया जाता है कि 2000 के नोट की वैधता अब भी बरकरार है। इन 2000 के नोटों को चलन से वापस मंगाया गया था जिसके बाद भी 2,000 रुपये के नोट वैध करेंसी में बने हुए हैं। 2000 के नोट बंद होने के पश्चात बड़े नोटों में केवल 500 के नोट ही बचे थे। जिसके बाद आरबीआई ने नवंबर, 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद 2,000 रुपये के नोट करेंसी में शामिल किए थे।