home page

बैंक खाते में मिनिमम बैंलेंस को लेकर RBI ने बनाए नियम, गाइडलाइन जारी

Minimum balance in bank account :आरबीआई देशभर के बैकों व बैंक ग्राहकों के लिए नई-नई गाइडलाइन जारी करता रहता है। हाल ही में केंद्रीय बैंक ने खातों में मिनिमम बैलेंस (account minimum balance rules) को लेकर कुछ नए नियम लागू किए गए हैं, जिनका असर बैंक ग्राहकों व बैंकिंग प्रणाली पर पड़ेगा। आइये जानते हैं आरबीआई (RBI) की इस नई गाइडलाइन के बारे में खबर में।

 | 
बैंक खाते में मिनिमम बैंलेंस को लेकर RBI ने बनाए नियम, गाइडलाइन जारी

HR Breaking News - (ब्यूरो)। डिजिटलाइजेशन के चलते हर व्यक्ति का बैंक में खाता  होना अब आम बात है। लेकिन ज्यादातर लोग इस बात से अनजान हैं कि बैंक में एक मिनिमम बैलेंस (Bank Account Zero Balance rules) की भी शर्त होती है, जिसे मेंटेन करना जरूरी होता है।

बैंक खाते में  बैलेंस जीरो (minimum balance limit in bank account) होने पर कई बार खाता माइनस में चला जाता है और खाताधारक की परेशानी बढ़ जाती है। अब मिनिमम बैलेंस को लेकर आरबीआई (Reserve Bank of India) के नए दिशा-निर्देशों ने सभी को चौंका दिया है। जानिये अब खाते में मिनिमन बैलेंस न रखने पर क्या असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

 


बैंक नहीं वसूल सकेंगे चार्ज -

 

अगर आपके बैंक खाते में निर्धारित बैलेंस नहीं है, तो खाता जीरो हो सकता है, लेकिन ऋण की स्थिति में नहीं जाएगा। कभी-कभी खाता माइनस दिख सकता है, लेकिन बैंक आपसे इसका भुगतान नहीं ले सकता है। आपको किसी भी प्रकार के शुल्क का सामना नहीं करना होगा और बैंक आपके खाते में नकारात्मक बैलेंस (RBI new rules) की मांग नहीं कर सकता है।

 

आरबीआई का है यह कहना -

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि माइनस बैलेंस  के मामले में आपको कोई भी राशि चुकानी नहीं होगी। आप बिना किसी शुल्क के अपना खाता बंद कर सकते हैं। यह नियम सुनिश्चित करता है कि बैंक आपके खाते को नकारात्मक स्थिति में न डालें (bank account) और न ही बैंक ग्राहक या खाताधारक को ऐसी स्थिति में किसी अतिरिक्त पैसे का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाए।

कहां करें भुगतान की मांग की शिकायत-

ये भी पढ़ें - केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब

यदि बैंक आपके खाते को माइनस बैलेंस (minimum balance rules) में डालता है और आपसे भुगतान की मांग करता है, तो आप भारतीय रिजर्व बैंक से शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको आरबीआई की वेबसाइट bankingombudsman.rbi.org.in पर अपनी समस्या दर्ज करनी होगी। इसके अलावा, आप आरबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं, जिससे बैंक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।