home page

500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन, लोगों को आ रही थी परेशानी

Reserve Bank of India : देश में एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट चलते हैं। एक, दो, पांच, दस, बीस, पचास, 100, 200 और 500 के नोट बाजार में चलते हैं। आरबीआई (Reserve Bank of India) देश में कैश फ्लो की देखरेख करता है। हाल ही में आरबीआई (RBI) ने 500 रुपये के नोट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। यह देश के हर व्यक्ति को जान लेनी चाहिए। 

 | 
500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की जरूरी गाइडलाइन, लोगों को आ रही थी परेशानी

HR Breaking News (RBI Guideline) :  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की जाती है। हाल ही में आरबीआई ने 500 रुपये के नोट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन को हर नागरिक को जरूर जान लेना चाहिए।

 

 

आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यह गाइडलाइन लोगों के हित में जारी की है। आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के बड़े नोट को बंद कर दिया था। अब इसके बाद देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का ही है। ऐसे में 500 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन आपको जान लेनी चाहिए। 


बाजार में आ रहे नकली नोट
 

बाजार में जालसाज लगातार लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते हैं और 500 के नकली नोट भी मार्केट में उतारने का प्रयास करते हैं। हालांकि प्रशासन ज्यादातर इनके प्लान को फेल कर देता है, लेकिन फिर भी कुछ नोट (500 rupees note) बाजार में कैश फ्लो में आ जाते हैं। ऐसे में अनजाने में अगर आपके पास भी 500 रुपये का नकली नोट आ जाए तो आप क्या करेंगे। 

नकली नोट आ जाए तो क्या करें
 

नकली नोट के धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में भी धूल झोंकने का प्रयास करते हैं और नकली नोट को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि अनजाने में हमारे पास भी 500 रुपये का नकली नोट आ जाए। ऐसा हुआ तो आपको पता भी नहीं चलता और आपको चुना लग जाएगा और नोट कहीं चलेगा भी नहीं। ऐसे में आरबीआई ने इसको लेकर गाइडलाइन (Reserve Bank of India) जारी की है कि नकली नोट हमारे पास आ जाए तो क्या करें। 


आरबीआई ने जारी की है यह गाइडलाइन
 

आपके पास कोई नकली नोट आ जाए तो आप इसकी पहचान के लिए ध्यान रखें कि महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों पर आरबीआई (Reserve Bank of India) गवर्नर के साइन हों। यह प्राथमिक पहचान है। इसके बाद नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर भी छपी है, वह भी ध्यान रखें।

नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है। जब 500 रुपये का नोट लें तो ध्यान रखें कि नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है। वहीं, नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न भी हैं, यह आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाते हैं।


ऐसे आसान से पहचान जाएंगे असली नकली नोट 
 

आरबीआई की गाइडलाइन (Reserve Bank of India) से आप असली और नकली 500 रुपये के नोट में फर्क को आसानी से समझ सकते हैं। 500 रुपये के असली नोट पर लिखा गया '500' का अंक ट्रांसपैरेंट मिलेगा। नोट पर लेटेंट इमेज होगा। नोट पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा। नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है। 500 रुपये के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा मिलेगा।
 

News Hub