home page

पुराने सिक्के और नोटों को लेकर RBI ने जारी किया अलर्ट, हर किसी के लिए जानना जरूरी

RBI New guidelines : RBI की ओर से भारतीय मुद्रा को लेकर समय-समय पर कई तरह के अपडेट जारी किए जाते हैं। हाल ही में आरबीआई ने एक और बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें पुराने नोट व पुराने सिक्कों (Indian currency online fraud) को लेकर बड़ी चेतावनी  दी गई है। यह खबर उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा अहमियत रखती है, जो बरसों पुराने सिक्के व नोट अपने पास संग्रहित रखते हैं।

 | 
पुराने सिक्के और नोटों को लेकर RBI ने जारी किया अलर्ट, हर किसी के लिए जानना जरूरी

HR Breaking News - (RBI guidelines)। कई लोगों को पुराने नोट व सिक्कों (RBI update for old notes) को इकट्‌ठा करने का काफी शौक होता है। साथ ही ऐसे लोग पुरानी मुद्रा को सहेजे रखना काफी अहम मानते हैं। ऐसे लोगों के लिए आरबीआई (reserve bank of india) ने बड़ी जानकारी दी है और इसे जानना बहुत जरूरी है। आरबीआई ने इस अपडेट के जरिये कई ऐसी अहम जानकारी दी हैं जो हमेशा आपके लिए मार्गदर्शक भी बन सकती हैं। आइये जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में।

साइट्स पर की जा रही ठगी-

आजकल साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। लोग भी लालच में आकर कहीं न कहीं इनका शिकार हो ही जाते हैं। इंटरनेट पर कई साइट्स के जरिये ये जालसाज लोगों को पुराने नोट व सिक्के (Online Auction of Old Coins) लाखों में खरीदने की बात कहकर अपना निशाना बना रहे हैं। आरबीआई ने इनसे बचने की सलाह दी है। 

पहले भी कई बार आरबीआई की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड के झांसे में न आने की नसीहत लोगों को दी जा चुकी है। ये साइट्स फर्जी होती हैं और आरबीआई (RBI update for old coins) का नाम लेकर लोगों को ठगने का काम करती हैं। लोग सावधान रहकर इनसे अपना बचाव कर सकते हैं। इनके लुभावने ऑफर्स में न आने की सलाह भी दी गई है।

RBI ने यह बात की क्लियर-

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से स्पष्ट रूप ये गाइडलाइन (RBI guidelines) जारी करते हुए साफ शब्दों में कहा गया है कि आरबीआई भारतीय मुद्रा की नीलामी को लेकर बिल्कुल भी सहमत नहीं है और ऐसा करना सरासर गलत भी है। पुराने नोटों, खास नोटों या सिक्कों की नीलामी से आरबीआई का कोई वास्ता नहीं है।

कई लोग पुराने सिक्के या नोट (old notes and coins) रखते हैं तो उन्हें भी इस बात को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए कि आरबीआई की ओर से ऐसा कोई काम नहीं किया जाता और न ही आरबीआई ऐसे काम के लिए किसी को कहता है या अधिकृत करता है। ऐसा करने वालों की तुरंत शिकायत करनी करनी चाहिए।

लालच देकर की जा रही ठगी-


कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (online platform for old notes) पर लोगों को रातों-रात विशेष तरह के नोट या सिक्के बेचकर लाखों रुपये कमाने लालच दिया जा रहा है। इसके लिए ऑफलाइन तरीके भी आजमाए जा रहे हैं। कई साइट्स तो अपनी खुद की पहचान छिपाते हुए आरबीआई का नाम ले रही हैं।

लोगों को लगता है कि जैसे वे साइट आरबीआई की ओर से मान्यता प्राप्त हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता। जब तक लोग इस बात को समझ पाते हैं, तब तक उनके साथ ठगी की जा चुकी होती है। जब कोई इन साइट्स से खास तरह के नोट या सिक्‍कों या पुरानी मुद्रा (old indian currency) बेचने के लिए संपर्क में आता है तो उन लोगों से कई तरह के चार्ज व कमीशन मांगे जाते हैं, इसके बाद खाता नंबर की जानकारी लेकर चूना लगा दिया जाता है।

RBI ने किया सतर्क-

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोगों को ऐसे ठगों से सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जो लोगों को ठगने के अड्‌डे बन गए हैं। इन पर धोखाधड़ी से लोगों के अकाउंट तक साफ हो रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि किसी संस्था, कंपनी या किसी व्यक्ति को भारतीय मुद्रा की नीलामी (Auction of Indian currency) करने का अधिकार नहीं है। न ही ऐसा करके कोई ट्रांजैक्शन शुल्क ले सकता है। 


यह हक किसी को नहीं दिया गया है। अपने विवेक से काम लेते हुए लोगों को ऐसी ठगी होने से सावधान रहना चाहिए। अगर किसी को पता चलता है कि आरबीआई के नाम पर पुराने नोटों या सिक्‍कों की नीलामी (auction of old notes and coins) की जा रही है या यह बात कहकर कमीशन मांगे जाने की जानकारी मिले तो यह सूचना साइबर सेल को तुरंत देनी चाहिए।