home page

Cibil Score को लेकर आरबीआई ने बनाया नया नियम, ग्राहकों को होगा फायदा

Cibil Score News : जब आप किसी भी बड़े काम के लिए या फिर इमरजेंसी में किसी भी बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। एक अच्छा सिबिल स्कोर आपकी अच्छी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को दर्शाता है। अगर आपका सिबिल (CIBIL score ka importance) अच्छा होता है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। अब हाल ही में आरबीआई ने सिबिल स्कोर को लेकर नया नियम बनाया है।

 | 
Cibil Score को लेकर आरबीआई ने बनाया नया नियम, ग्राहकों को होगा फायदा

HR Breaking News - (Credit Score)। क्रेडिट स्कोर आपके वित्तीय लेन-देन और विश्वसनीयता का आकलन करने में मदद करता है। कई लोग अभी भी सिबिल स्कोर से जुड़ नियमों से पूरी तरह वाकिफ नहीं है। बताया जाता है कि अगर आप नियमित रूप से क्रेडिट स्कोर चेक करने से आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है। हालांकि, क्रेडिट स्कोर कम होने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपका सिबिल खराब होता है तो व्यक्ति को लोन मिलने में परेशानी हो सकती है। अब हाल ही में आरबीआई ने  RBI इन्क्वायरी केा लेकर क्रेडिट स्कोर के नियमों (Cibil Score new rule) में बदलाव किए हैं।

जानिए क्या है Cibil स्कोर-


लोन लेने वालो को तो सिबिल स्कोर के मायनो के बारे में अच्छी तरह पता है। आपको बता दें कि Cibil स्कोर (credit score) एक तीन अंकों की संख्या होती  है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिटवर्थिनेस को दर्शाता है। सिबिल स्कोर की संख्या 300 से 900 के बीच होता है। अगर आपका सिबिल 750 या उससे ऊपर है तो इसे अच्छी संख्या मानी जाती है और इस क्रेडिट स्कोर (RBI Rules on Credi Score) से आपको जल्दी लोन मिल जाता है।

इतने दिन में अपडेट होगा Cibil Score-


आरबीआई ने हाल ही में सिबिल स्कोर से जुड़े नए नियमों (New rules of  CIBIL score) को लागू किया है। आरबीआई के इन नए नियमों के मुताबिक, ग्राहकों का सिबिल स्कोर अब हर 15 दिन में अपडेट होगा। इस नियम को नए साल की शुरू आत यानी 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिया गया था। RBI (Reserve Bank of India) के अनुसार ग्राहकों के हितों को देखते हुए बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस अब क्रेडिट स्कोर को जल्दी अपडेट (credit score update) करेंगे। यानी की अब महीने में दो बार आपका सिबिल अपडेट होगा।


नियमित रूप से सिबिल चैक करने का प्रभाव-


क्रेडिट स्कोर के बारे में अधिक जानने के लिए पहले आपको हार्ड इन्क्वायरी (Hard Enquiry) और सॉफ्ट इन्क्वायरी (Soft Enquiry) को भी जानना होगा। नियमों के अनुसार जब आप खुद अपना Cibil स्कोर चेक करते हैं, तो इसे "सॉफ्ट इंक्वायरी" कहा जाता है। इससे आपके सिबिल स्कोर पर कम इफेक्ट पड़ता है। वहीं, जब कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है, तो इसे "हार्ड इंक्वायरी" हा जाता है। इससे आपके सिबिल स्कोर पर ज्यादा इफेक्ट(More effect CIBIL score) पड़ता है।


जानिए क्या है RBI का नया रूल-


RBI ने हाल ही में हार्ड इंक्वायरी (Hard Inquiry) के प्रोसेस को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। अब अगर कोई बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन बार-बार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है, तो इससे अब पहले की तुलना में आपके क्रेडिट स्कोर पर ज्यादा असर पड़ेगा। जो बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, उन ग्राहकों के लिए ये नियम बेहद फायदेमंद हो सकता है। वित्तीय संस्थानों की ओर से सिबिल स्कोर चेक (cibil score check) करने की जानकारी ग्राहकों तक पहुंचानी होगी। ग्राहकों को इसका यह फायदा होगा कि वे अपने सिबिल स्कोर की रिपोर्ट से अपडेट रह सकेंगे।

इस वजह से गिरता है क्रेडिट स्‍कोर -


हालांकि कई कारणों से आका  क्रेडिट स्‍कोर खराब (Bad credit score) होता है, लेकिन इसके गिरने की मुख्‍य वजह तय समय में लोन रीपेमेंट न करना है,किंतु इसके अलावा भी कई फैक्‍टर्स आपके स्‍कोर को प्रभावित करते हैं।इसके कई मुख्य कारण हो सकते हैं। जैसे कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (Credit Utilization Ratio) में गड़बड़ होना। या फिर कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई करना। लोन सेटलमेंट करना। आदि ।

Cibil स्कोर से ऐसे करें बचाव-


अगर आप अपने सिबिल स्कोर (cibil score  ke rules) को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन न करें, क्योंकि आपके हर आवेदन पर आपके स्कोर पर हार्ड इंक्वायरी होती है, जिससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित होता है। इसके साथ ही अपने Cibil की आधिकारिक वेबसाइट या RBI द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान का ही इस्तेमाल करें। इनमें से सबसे अहम है कि आप सबसे पहले समय पर लोन (Credit Score kaise Badhaye) और क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान करें ताकि आपके बिल समय पर चुकता हो सकें। इससे आप अपने Cibil स्कोर को बेहतर बना सकते हैं