RBI New Note: जल्द जारी होंगे नए RBI गवर्नर के साइन किए हुए नोट, जानिए पुराने नोटों का क्या होगा
RBI New Note: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (New Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा. ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर अब पुराने नोटों का क्या होगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (RBI New Note) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) जल्द ही नए गवर्नर संजय मल्होत्रा (New Governor Sanjay Malhotra) के हस्ताक्षर वाले 50 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा. मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास का स्थान लिया था. RBI के अनुसार, नए नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के 50 रुपये के नोटों के समान होगा.
यह स्पष्ट किया गया है कि पहले से जारी किए गए 50 रुपये के सभी नोट वैध मुद्रा (note legal tender) बने रहेंगे. यह बदलाव मौद्रिक प्राधिकरणों की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जो नए नेतृत्व में बैंक नोटों के अपडेट को दर्शाता है.
कौन हैं संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है और अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी (public policy) में मास्टर्स किया है. वह एक अनुभवी प्रशासक हैं, जिन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
अपने 33 वर्षों के करियर में, उन्होंने पावर, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन जैसे कई क्षेत्रों में काम किया है. वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव (Revenue Secretary in the Ministry of Finance) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले, उन्होंने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जून 2028 तक आर सुब्रमण्यकुमार होंगे RBL बैंक के सीईओ-
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर आर सुब्रमण्यकुमार का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
आरबीएल बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरबीआई ने 13 फरवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से आर सुब्रमण्यकुमार को उसके एमडी और सीईओ के रूप में 23 जून, 2025 से 22 जून, 2028 तक तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए दोबारा नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.