RBI New rule : बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी अपडेट, नहीं किया ये काम तो बैंक खाते से कटेंगे पैसे

HR Breaking News - (Update for bank customers)। अगर आप भी बैंक खाताधारक हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में आरबीआई ने ग्राहकों के लिए एक अपडेट जारी किया है।
जारी किये गए अपडेट के अनुसार अगर कोई भी बैंक ग्राहक (bank customers ke liye update) कुछ बैंक से जुड़े कामों को नहीं करता है तो उनको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और बैंक द्वारा उन खातों पर चार्ज के तौर पर पैसे भी काटे जा सकते हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल्स।
मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं किया तो खाते से कटेंगे पैसे
भारत में हर प्राइवेट और सरकारी बैंक आपको सेविंग अकाउंट (saving account rules SBI) की सुविधा देता है। ऐसे में सेविंग अकाउंट में आपको एक राशि को मेंटेन करना होता है। इसके अलावा भी खाते से जुड़ी कुछ अन्य चीजें भी होती हैं जिनका ध्यान रखना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इस काम को करने पर लगेगा टैक्ट-
सभी बैंकों में ग्राहकों को एक मिनिमम बैलेंस (minimum balance rule) की राशि को मेंटेन करना पड़ता है। अगर कोई भी बैंक खाता धारक अपने बैंक अकाउंट में मिनिमम राशि को मेंटेन नहीं करता हैं तो इसकी वजह से बैंक द्वारा उस खाताधारक पर चार्ज लगाया जाता है।
जानिये कैसे कैलकुलेट होता है मिमिमम बेलेंस-
अधिकतर लोग इस बात को लेकर कनफ्यूजन रहते हैं कि मिनिमम बैलेंस की कैलकुलेशन (How to calculate minimum balance) कैसे की जाती है। कुछ लोगों को लगता है कि हर दिन मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है।
आपको बता दें कि मिमिमम बैलेंस का कैलकुलेशन को रोज के हिसाब से नहीं किया जाता है बल्कि ये पूरे महीने के लिए ही होता है। हर दिन आपके खाते में पैसे या तो एवरेज मिनिमम बैलेंस (avrage minimum balance) जितने हों या फिर उससे अधिक होने जरूरी है।