2 हजार के नोट के बाद अब 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी की स्टेटमेंट
HR Breaking News : (2 thousand notes) इस समय भारतीय मुद्रा (indian Currency news) में 500 रुपये का एक नोट सबसे बड़ा नोट है। इससे पहले 2000 का नोट सबसे बड़ा था, जिसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI Latest Updates) ने बंद कर दिया है। अब 500 के नोट को लेकर भी लोगो के बीच चर्चाएं शुरू हो गई है। हाल ही में आरबीआई ने 500 के नोट को लेकर स्टेटमेंट(RBI circular) जारी कर दी है।
RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर नया बयान जारी किया है। दरअसल, मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट (notes with star mark) सर्कुलेट हो रहे हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट (fake notes) बताया जा रहा है। मगर RBI ने अब इस स्टार मार्क वाले नोट को लेकर सब कुछ क्लीयर कर दिया है।
आरबीआई का कहना है कि ये नोट भी असली (real or fake notes) है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं। बता दें, जब से सरकार ने 2000 रुपये के नोटों (2 thousand notes) का सर्कुलेशन बंद किया है 500 रुपये की नोटों को लेकर लोगों के मन में चिंता बढ़ गई है।
वहीं, स्टार मार्क वाले नोट (star marked notes) आने के बाद से लोगों के बीच ये मुद्दा तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था। मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Latest Updates) ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों की सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है। आइए बताते हैं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्या कहा…
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कही ये बड़ी बात
RBI ने गुरूवार को 500 रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार (*) मार्क वाला नोट पूरी तरह असली हैं। 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर लिखे हैं।
RBI का कहना है कि नंबर के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक नोट है। ये नोट पूरी तरह असली है।
19 साल पहले से चल रहे हैं स्टार मार्क वाले नोट
RBI ने बताया कि स्टार मार्क वाले नोट (star marked notes) साल 2006 से चल रहे हैं। इन करेंसी नोट को साल 2006 में शुरू किया गया था। शुरू में केवल स्टार चिन्ह वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे। अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं। जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है। उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार चिन्ह वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके।
रीप्रिंट हुए स्टार मार्क वाले नोट
स्टार मार्क वाले करेंसी नोटों को उन करेंसी नोटों (indian currency latest updates) के बदले जारी किया गया है जो छपाई के दौरान खराब हो गए हैं। ऐसे में स्टार मार्क वाले नोटों को रीप्रिंट किया गया है। बता दें, RBI 100 नोटों की एक गड्डी प्रिंट करता है।
एक गड्डी में कुछ नोट सही प्रिंट नहीं होते। उन नोटों को बदलने के स्टार सीरीज लाई गई है। साथ ही इन नोटों की भी उतनी ही वैल्यू होती है, जितनी दूसरी नोटों की। अगर आपको कहीं से स्टार सीरीज वाला कोई करेंसी (indian currency) नोट मिलता है तो घबराएं नहीं, क्योंकि ये नोट पूरी तरह से सुरक्षित और असली हैं।
