home page

RBI Update : क्या बंद होंगे 200 रुपये के नोट? RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

RBI 200 rupees note : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 200 के नोट बंद होने को लेकर बात हो रही है। लोगों का मानना है कि अब आरबीआई जल्द ही 200 रुपये के नोट को बंद कर देगी। बढ़ती चर्चाओं को देखते हुए हाल ही में आरबीआई ने 200 रुपये (update on 200 rs note) के नोट को लेकर एक नया नोटिस जारी किया है। आइए विस्तार से जानते हैं 200 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई का नोटिफिकेशन। 
 | 
RBI Update : क्या बंद होंगे 200 रुपये के नोट? RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

HR Breaking News - (RBI update)। आरबीआई द्वारा समय-समय पर नोटिस जारी किये जाते हैं। इन दिनों एक खबर काफी तेजी से सामने आ रही है। इसमें ये दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा 200 रुपये के नोट (RBI 200 rupee note update) को बंद कर दिया जाएगा। इसको लेकर आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी की है। इस नोटिफिकेशन में आरबीआई ने ये सपष्ट किया है कि क्या आरबीआई आने वाले दिनों में 200 रुपये के नोट को बंद करेगी। खबर में जानिये आरबीआई के इस नए अपडेट के बारे में।

 


नोटबंदी के बाद जारी हुए नए नोट-

 


नोटबंदी का बाद से ही आरबीआई द्वारा देश में कुछ नए नोटों को शुरू किया। आरबीआई द्वारा शुरू किये गद 2000 के नोट (2000 rupee note update) को भी बैंक ने कुछ दिनों बाद बंद कर दिया था, जिसके बाद बैंक ने बाजार से धीरे-धीरे करके 2000 के नोट वापस लेने शुरू कर दिये।


200 के नोट को लेकर उठाया जा सकता है कदम-


पिछले कुछ दिनों से एक ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सरकार 200 के नोट (200 rupees note update) के लिए भी 2000 के नोट की ही तरह कदम उठा सकती है। अगर आपको मालूम न हो बता दें क‍ि बाजार में अभी 500 (500 rupee note update) ​​और 200 रुपये के नोट काफी ज्यादा चलन में हैं। आमतौर पर हर किसी की जेब में ही आपको 200 रुपये या 500 रुपये का नोट जरूर मिल जाता है।

जानिये RBI का अपडेट- 


आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note news) बंद हो जाने के बाद से ही देश में 200 और 500 रुपये के नकली नोटों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने लोगों को लेन-देन के दौरान इन नकली नोटों को लेकर और भी ज्यादा सावधानी बरतने को कहा है।

इस तरह से करें नकली नोट की पहचान-


मार्केट में नकली नोटों के बढ़ते चलन की वजह से आपके लिए ये जानना काफी ज्यादा जरूरी हैं कि आपके पास जो नोट मौजूद है वो असली है या नकली। इसे जानने के ल‍िए आपको सबसे पहले इस नोट (identify 200 rupee note) की पहचान करने की जरूरत रहने वाली है। 200 रुपये के नोट पर बाईं ओर देवनागरी लिपि में 200 लिखा होता है। वहीं इस नोट के बीच में महात्मा गांधी की ब‍िल्‍कुल साफ तस्वीर छपी होती हैं महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ इस पर काफी छोटे अक्षरों में  ‘RBI’ ‘भारत’, ‘इंडिया’ और ‘200’ लिखा होता है। वही नोट की दाईं ओर आपको अशोक स्तंभ (ashok stamb on 200 rupee note) का चिह्न देखने को मिल जाता है।

यहां पर जमा कराएं नकली नोट-


आरबीआई द्वारा मार्केट में मौजूद इन नकली नोटों (fake currency) को लेकर कई कदम उठाएं जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने लेन-देन के दौरान नोटों (indian currency) को सही तरीके से जांचने की भी सलाह दी है। आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर किसी को नकली नोट मिलता है तो वो उसे तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास लेकर चले जाएं।