home page

Home Loan लेने वालों के पक्ष में RBI का बड़ा फैसला, बैंकों को जारी की गई महत्वपूर्ण गाइडलाइन

Home Loan - रिजर्व बैंक की ओर से समय समय पर बैंक ग्राहकों के हित में फैसले लिए जाते हैं। RBI की ओर से एक और गाइडलाइन जारी की गई है। रिजर्व बैंक के इन निर्देशों से होम लोन लेने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है। पिछले काफी समय से इस संबंध में शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद RBI ने बैंकों को अहम निर्देश जारी किए हैं। 
 | 
Home Loan लेने वालों के पक्ष में RBI का बड़ा फैसला, बैंकों को जारी की गाइडलाइन

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरसअल RBI को पिछले काफी समय से रजिस्ट्री पेपर संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है। 

अब होम लोन चुकाने के बाद आपको 30 दिन के अंदर आपका रजिस्ट्री पेपर वापस मिल जाएगा। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है. अगर बैंक 30 दिन के अंदर ग्राहकों को रजिस्ट्री पेपर वापस नहीं करती है तो बैंक को हर रोज 5000 रुपए का जुर्माना भरना होगा।

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए प्रॉपर्टी के दस्तावेज लौटने के नियम जारी करते हुए बैंकों से साफ कर दिया है. अभी तक लोन पूरा होने के बावजूद रजिस्ट्री के कागज लेने के लिए लोगों को भटकना पड़ता था और बैंक की प्रक्रिया के चलते इसके लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे.

बैंक ब्रांच में मौजूद होने चाहिए दस्तावेज-

इस फैसले के बाद उन होम लोन ग्राहकों को बड़ी राहत मिल सकेगी. आरबीआई ने बैकों से यह भी साफ कर दिया है कि जिन ग्राहकों ने होम लोन चुकता कर दिया है. उनके प्रॉपर्टी के कागजात उस ब्रांच में 30 दिन के अंदर होना चाहिए जहां से लोन लिया गया है. आरबीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए 30 दिन की समय सीमा फिक्स कर दी है.

बैंक करें नुकसान की भरपाई-

अगर किसी होम लोन ग्राहक का प्रॉपर्टी पेपर खो जाता है या दस्तावेज खराब हो जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी बैंकों को उठानी पड़ेगी. आरबीआई ने बैंकों को निर्देश जारी करते हुए .ये साफ कर दिया है कि ऐसी स्थिति में ग्राहकों के नुकसान की भरपाई बैंकों को करनी होगी. आरबीआई ने बैकों को निर्देश देते हुए कहा है कि दस्तावेज खो जाने की स्थिति बैंक अगले 30 दिन के अंदर नए कागजात बनाकर लोन ग्राहकों को लौटाने होंगे.

5000 रुपए हर दिन का जुर्माना-

भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्देश जारी करते हुए बैंकों से कहा है कि किसी भी ग्राहक के दस्तावेज लौटाने में बैंक देरी न करें. अगर कोई बैंक ऐसा करता है तो उसे हर 5000 रुपए के हिसाब से जुर्माना भरना होगा. दरअसल ऐसी कई शिकायतें मिल रही थी कि लोन चुकता करने के बाद भी आसानी से उस ग्राहक को उनके प्रॉपर्टी पेपर नहीं मिल पाते थे. इसलिए बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों को आरबीआई ने ये निर्देश जारी किया है.