home page

RBI का बड़ा फैसला, अब सस्ता मिलेगा लोन

Home Loan : बढ़ती महंगाई को कंट्रौल करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई (RBI repo rate cut) के इस फैसले से लोन ग्राहकों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। दरअसल, पीएनबी बैंक और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरों को कम कर दिया है। आईये जानते हैं -  

 | 
RBI का बड़ा फैसला, अब सस्ता मिलेगा लोन 

HR Breaking News (RBI Repo Rate Update)। आरबीआई ने 6 जून को तीसरी बार रेपो रेट को 50 बेसिस पॉइंट कम कर दिया है, जिसके बाद रेपो रेट (Repo rate cut) घटकर अब 5.50 फीसदी पर आ चुकी है। वहीं, RBI के इस फैसले से लोन लेने वालों को राहत मिली है। PNB और बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। इसका फायदा पहले से चल रहे लोन वालों को भी होगा। उनकी किस्त (Home loan EMI) सस्ती हो जाएगी। 


शेयर बाजार बंद होने के बाद किया ऐलान-


कल शेयर बाजार बंद होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab nationl bank intrest rate) और बैंक ऑफ इंडिया ने दरों में कटौती करने का फैसला ले लिया है।

इससे पहले रिजर्व बैंक के एलान के कुछ देर बाद ही करूर वैश्य बैंक ने भी कर्ज दरों को सस्ता करने का एलान कर दिया था। ऐसे में अगर आपने इन बैंकों से होम लोन (Home loan intrest rate) लेते हैं तो ये आपके लिए काफी राहत भरी खबर हो सकती है। इसकी वजह से आपके बैंक की ईएमआई कम हो जाएगी। 


पंजाब नेशनल बैंक ने कम की ब्याज दरें-


पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bankl FD rates) ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दरों में कटौती के बाद बैंक ने रेपो लिंक्ड लैंडिग रेट्स में कटौती कर दी है। इसमें दरों को 8.85 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी तक कर दिया गया है।

बैंक के अनुसार MCLR और बेस रेट्स (Base rates kya h) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 9 जून से लागू की जाने वाली है। शुक्रवार के कारोबार में स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़ौतरी के साथ 110.15 के स्तर पर बंद कर दिया गया है।


Bank Of India ने कम की ब्याज दर-


 इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी शेयर (Bank Of India Shere price) बाजार को जानकारी दे दी है कि रेपो दरों में कटौती के साथ रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट्स में 6 जून से बदलाव किए गए हैं. कटौती के बाद आरबीएलआर  8.85 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी कर दी गई है। शुक्रवार को स्टॉक (Stock price of Bank Of India) में हल्की बढौतरी देखी जा रही है। इसके अलावा स्टॉक 124.3 पर बंद हो गया है।
 

करूर वैश्‍य बैंक ने एमसीएलआर में किया कटौती का ऐलान-


इससे पहले करूर वैश्‍य बैंक ने शुक्रवार को एमसीएलआर (MCLR Cut) यानी मर्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ड लैंडिंग रेट्स में कटौती का भी ऐलान कर दिया है। बैंक (Karur Vysya Bank) की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार 6 महीने की MCLR और 12 महीने की MCLR में कटौती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, 6 महीने की MCLR (MCLR kya h) को 9.9 फीसदी से घटाकर 9.8 फीसदी तक कर दी गई है। जबकि 1 साल के एमसीएलआर को 10 फीसदी से घटाकर 9.8 फीसदी तक कर दी गई है। 


इंडियन बैंक ने भी कम की ब्‍याज दर-


इसके अलावा इंडियन बैंक (Indian bank home loan intrest rate) ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के द्वारा पॉलिसी रेपो रेट में आधा फीसदी की कटौती को देखते हुए बैंक ने रेपो बेंचमार्क रेट्स में संशोधन कर दिया गया है। रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लैंडिंग रेट्स (home loan intrest rate) 8.7 फीसदी से घटकर 8.2 फीसदी तक कर दिये गए है। ब्याज की ये नई दरें 9 जून 2025 से लागू होने वाली है।