home page

RBI : 2000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा अपडेट

Indian Currency Updates : भारतीय करेंसी को लेकिर इन दिनों चर्चांए जोरो-शोरों पर है। आरबीआई समय-समय पर भारतीय चलन में चल रहे सिक्कों और नोटों को लेकर अपडेट जारी करता है। अब हाल ही में आरबीआई ने 2000 के नोटों को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई (RBI Currency Update) के आंकड़ों के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने के बाद भी अभी कई हजार करोड़ रुपये वापस नहीं हुए है।

 | 
RBI : 2000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा अपडेट

 HR Breaking News - (new currency news) अगर आपके पास अभी भी चलन से हटाए जा चुके 2000 के नोट है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आरबीआई भारतीय करेंसी और सिक्कों को छापने का अधिकार रखता है। नोटों को चलन से हटाने का अधिकार भी आरबीआई के पास होता है। अब आरबीआई ने 2000 के नोट (2000 rupees note update) को लेकर गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने 2023 के बाद 2000 के नोटों का चलन बंद कर दिया था और उसके बाद से अब तक लगभग 6,577 करोड़ रुपये की कीमत के नोट लोगों के पास हैं। इसको लेकर आरबीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

 


लोगों के पास मौजूद है इतने नोट-


देश के सेंट्रल बैंक ने 2000 के नोट (RBI 2000 Note Update) को लेकर अपडेट दिया है।आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का एलान किया था। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि चलन से हटाए जा चुके 2000 रुपए के अब भी हजारो नोट लोगों के पास मौजुद है। आरबीआई (RBI On 2000 Rupee Note) ने एक बयान में कहा कि तकरीबन 98।15 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब केवल 6,577 करोड़ रुपए के ऐसे नोट ही लोगों के पास मौजूद हैं।

 

आरबीआई ने दी जानकारी-


आरबीआई (Reserve Bank of India) ने बयान में कहा कि चलन से वापस लिए जाने के बावजूद अभी भी नए 2000 रुपये के नोट वैध (kya 2,000 rupee note valid hai) बने हुए हैं। आरबीआई की ओर जारी बयान में कहा गया है कारोबार बंद होने के समय 2000 रुपए के नोट कुल 3.56 लाख करोड़ थे। समय के साथ-साथ इस आंकड़े कटौती हुई और 31 जनवरी, 2025 तक यह आंकड़ा कारोबार बंद होने के समय घटकर 6,577 करोड़ रुपए रह गया है। आंकड़ो के अनुसार अब तक कुल 98.15 प्रतिशत वापस आ चुके हैं। 

अभी भी यहा कर सकते हैं 2000 के नोट एक्सचेंज-


कुछ समय पहले तक 2000 के नोटों को बदलने की सुविधा (Facility to exchange notes) भी आरबीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। यह सुविधासात अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में मौजुद थी। हालांकि अभी भी यह सुविधा रिजर्व बैंक (RBI news Updates) के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।

जिस व्यक्ति को 2000 के नोट एक्सचेंज कराने है तो उनको बता दें कि इसम सयम में भी आरबीआई के निर्गम कार्यालय 2000 रुपये के नोट (2000 Rupees Note Update)  स्वीकार कर रहे हैं। इसके साथ ही आरबीआई (Reserve Bank Of India)के किसी भी जारीकर्ता कार्यालय में 2000 के नोट को भेजकर डाकघर के जरिये अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाए जाने के 2016 में तत्काल में 2000 का नोट लाया गया था।