home page

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, FD में निवेश करने वालों को मिलेगा अब इतना ब्याज

FD Rates : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से अक्सर लोग निवेश करने के बारे में विचार करते हैं। कुछ दिनों पहले आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर दी है। इसकी वजह से देशभर के कई बैंकों (SBI Bank FD Rate) ने एफडी की ब्याज दरो को घटा दिया है। हासल ही में एसबीआई ने भी ब्याज दरों को घटा दी है। इसकी वजह से सीनियर सिटीजन को भी निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

 | 
SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, FD में निवेश करने वालों को मिलेगा अब इतना ब्याज 

HR Breaking News - (FD Rate Latest Update)। SBI ने कुछ अवधियों के लिए FD की ब्याज दरों (SBI FD Interest Rate) में कटौती कर दी है। बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 0.15 फीसदी तक की कटौती कर दी है। ब्याज दरों में ये कटौती सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन दोनों के लिए की गयी है। नई ब्याज दरें (SBI Revised FD Interest Rates) आज से लागू हो गयी हैं। इसकी वजह से जो भी लोग एफडी में निवेश करने वाले हैं, उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

इन एफडी की ब्याज दरें हुई कम-


भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ शॉर्ट टर्म अवधि वाली एफडी (SBI FD Interest Rate) पर ब्याज दरें को कम कर दिया है। एफडी की ये नई ब्याज दरें आज से लागू होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि 46 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की एफडी ब्याज दरों (SBI Revised FD Interest Rates) में 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15 प्रतिशत) की कमी की गई है।

तीन छोटी अवधि वालीह एफडी की ब्याज दरों में हुआ बदलाव-


SBI ने तीन छोटी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15 फीसदी) तक की कटौती कर दी है। बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों वाली एफडी (179 days FD Scheme) के लिए सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.05 प्रतिशत से घटाकर 4.90 प्रतिशत कर दी है।

211 वाली एफडी की ब्याज दर में भी हुआ बदलाव-


ठीक इसी तरह 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए भी बैंक ने सामान्य नागरिकों (FD Scheme for citizen) के लिए ब्याज दर 6.05 प्रतिशत से कम करके 5.90 प्रतिशत तक कर दिया गया है।

ब्याज दरों में हुई 15 बेसिस पॉइंट की कटौती-


सीनियर सिटीजन के लिए भी FD की ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स (Repo rate cut) तक की कटौती कर दी गई है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की FD अवधि के लिए ब्याज दर (FD intrest rate) 5.55 प्रतिशत से कम करके 5.40 प्रतिशत तक कर दिया गया है। 


180 से 210 दिन वाली एफडी की ब्याज दरों में भी हुआ बदलाव-


180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD ब्याज दर (SBI FD intrest rate) 6.30 प्रतिशत से कम करके 6.15 प्रतिशत तक कर दिया गया है। ठीक इसी तरह 211 दिनों से 1 साल से कम की अवधि के लिए, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.55 प्रतिशत से घटाकर (FD rate cut) 6.40 प्रतिशत  तक कर दिया गया है।

SBI एफडी पर कर रहा है इतनी ब्याज दरों को ऑफर-


SBI ने सामान्य नागरिकों को 3.05 प्रतिशत से 6.45 प्रतिशत (अमृत वृष्टि दरों को छोड़कर) के बीच FD (Amrit Varsh FD Scheme) ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर 7 दिनों से 10 सालों के बीच की FD अवधि पर लागू किया गया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक इन्हीं अवधियों के लिए 3.55 प्रतिशत से 7.05 प्रतिशत (SBI WeCare) के बीच FD ब्याज दर (FD Interest Rate) ऑफर कर रहा है।