home page

SBI ने कर दी मौज, 10 लाख की FD पर मिलेगा 2102350 रुपए, जानिये पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

Investing in fixed deposits :अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश(best investment tips) कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बड़ी ही फायदेमंद साबित होगी। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि FD में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारे में जिसने अपने ग्राहकों की मौज कर दी है। बताया जा रहा है कि SBI की 10 लाख की FD पर अब मिलेंगे 2102350 रुपए, आइए खबर में जानते है की पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय...

 | 
SBI ने कर दी मौज, 10 लाख की FD पर मिलेगा 2102350 रुपए, जानिये पैसा डबल होने में कितना लगेगा समय

HR Breaking News : (State Bank of India) हर रोज बढ़ती महंगाई को देख लोग अपने भविष्य को सेफ रखने के लिए कहीं ना कहीं निवेश करने की प्लानिंग करते रहते हैं। ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना सही मानते हैं क्योंकि इसमें पैसे की सेफ्टी के साथ-साथ एक अच्छे रिटर्न की भी तसल्ली होती है बस इसी कारण से भारतीय निवेशकों के बीच FD एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है। अलग-अलग बैंक अपने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए FD पर अच्छा- खासा ब्याज उपलब्ध करवाते हैं।

ऐसे में हम आज देश के तीन सबसे बड़े सरकारी बैंकों द्वारा 10 साल के जमा पर मिलने वाले ब्याज दर और रिटर्न को कैलकुलेशन के माध्यम से समझने की कोशिश करेंगे। हम जानने की कोशिश करेंगे कि अगर हम 10 लाख रुपए 10 साल के लिए देश के तीन सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में FD करवाते हैं तो हमें 10 साल बाद कितना पैसा मिलेगा और कौन सा बैंक कितना ब्याज देगा।

भारतीय स्टेट बैंक 7.50% तक दे रहा है ब्याज (SBI interest rate)

अगर बात देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की करें तो यह 10 साल के FD पर 6.50% से लेकर 7.50% तक ब्याज दे रहा है।

आप अगर रेगुलर कस्टमर हैं और भारतीय स्टेट बैंक में 10 लाख रुपए 10 साल के लिए FD करवाते हैं तो आपको 6.50 % का ब्याज मिलेगा। यानि 10 साल बाद आपको कुल 19,05,559 रुपए मिलेंगे जिसमें 9,05,559 रुपए रिटर्न के तहत मिलेगें।

लेकिन अगर सीनियर सिटीजन इतने ही समय के लिए 10 लाख रुपए की FD करवाते हैं तो उन्हें 7.50% का ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से उन्हें 10 साल बाद 21,023,50 रुपए मिलेंगे जिसमें 11,023, 50 रुपए रिटर्न के तहत मिलेंगे।

पंजाब नेशनल बैंक पर कितना मिलेगा ब्याज (PNB interest rate)

देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक 10 साल की FD पर 6.50% से 7.30% तक FD रेट देता है।

रेगुलर कस्टमर अगर इस बैंक में 10 साल के लिए 10 लाख रुपए जमा करते हैं तो उन्हें 10 साल बाद 19,05,559 रुपए मिलेंगे, जिसमें 9,05,559 रुपए रिटर्न के तहत मिलेगें।

वहीं सीनियर सिटीजन अगर 10 साल के लिए 10 लाख रुपए जमा करते हैं तो उन्हें 20,61,469 रुपए मिलेंगे जिसमें से 10,614,69 रुपए बतौर ब्याज मिलेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा में आपको कितना मिलेगा रिटर्न (Bank of Baroda interest rate)

बैंक ऑफ बड़ौदा FD पर 6.50% से लेकर 7.50% तक का ब्याज दे रहा है। अगर रेगुलर कस्टमर इस बैंक में 10 साल के लिए 10 लाख का FD करवाते हैं तो उन्हें 10 साल बाद 19,05,559 रुपए मिलेंगे जिसमें 9,05,559 रुपए ब्याज के रूप में मिलेगें।

वहीं अगर सीनियर सिटीजन यहां 10 साल के लिए 10 लाख रुपए का FD करवाते हैं तो उन्हें 7.50% के ब्याज दर से 10 साल बाद 21,023,50 रुपए मिलेंगे, जिनमें से 11,023, 50 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

एक्सपर्ट का क्या है कहना?

बैंकिंग एक्सपर्ट कहते हैं कि निवेश के कई माध्यम सामने आने के बाद भी FD अभी भी सुरक्षित निवेश के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। एक्सपर्ट कहते हैं, “पुरानी पीढ़ी से लेकर नई जनरेशन के बीच FD आज भी निवेश का लोकप्रिय माध्यम है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमें लोगों की जमा-पूंजी सुरक्षित रहती है और उन्हें किसी भी प्रकार के खतरे का डर नहीं रहता है। इसके अलावा इसमें एक बार पैसे जमा करने के बाद आपको बार-बार अपने पैसे के बारे में सोचते रहने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही FD इमरजेंसी फंड, शॉर्ट टर्म गोल, एसेट एलोकेशन और कम टैक्स ब्रैकेट वाले निवेशकों के लिए सबसे सही माध्यम है।”

उन्होंने आगे कहा,  “हालांकि, लोगों को FD करवाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है। अगर आप FD कर रहे हैं तो कुछ चीजों का पहले पता कर लेना चाहिए, जैसे कि समय से पहले निकासी पर क्या मिलेगा, बैंक का ट्रैक रिकॉर्ड, बैंक तक हमारी आसान पहुंच और जिस बैंक में आप FD करा रहे हैं, उसकी तुलना में दूसरे बैंक क्या ब्याज दे रहे हैं आदि।”

FD पर टैक्स भी देना होता है?(FD interest rate)

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज पर इनकम टैक्स नियमों के तहत आपको टैक्स देना पड़ सकता है। यदि किसी व्यक्ति को एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपए से अधिक ब्याज मिलता है, तो उस पर TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) काटा जाता है।

सीनियर सिटीजन (senior citizen FD interest rate) के लिए यह सीमा 50,000 रुपए निर्धारित है। आमतौर पर TDS की दर 10% होती है, लेकिन यदि जमाकर्ता ने बैंक में अपना पैन कार्ड जमा नहीं कराया है, तो यह दर बढ़कर 20% हो जाती है। हालांकि, यदि किसी व्यक्ति की कुल आय टैक्सेबल लिमिट से कम है, तो वह बैंक में फॉर्म 15G जमा करके FD पर TDS कटौती से छूट प्राप्त कर सकता है। इसी तरह, सीनियर सिटीजन को यह लाभ पाने के लिए फॉर्म 15H भरकर जमा करना होता है।

हालांकि, इस साल के बजट (budjet 2025)में इसे बढ़ा दिया गया है। आम आदमी के लिए 40,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए इसे 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है। यह 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।