home page

SBI ने कर दी मौज, 2 लाख की FD पर 29,325 रुपये ब्याज, सीनियर सिटीजन को और भी ज्यादा

Bank Fd - अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने के लिए बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में अपने पैसों का निवेश करना चाहिए जो सबसे ज्यादा ब्याज दर से आपको रिटर्न ऑफर करें. इसी कड़ी में आपको बता दें कि एसबीआई की एफडी स्कीम में दो लाख के निवेश पर  29,325 रुपये का ब्याज मिल रहा है-

 | 
SBI ने कर दी मौज, 2 लाख की FD पर 29,325 रुपये ब्याज, सीनियर सिटीजन को और भी ज्यादा

HR Breaking News, Digital Desk- बैंक निवेश के लिए लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं, खासकर जब बात एफडी (fixed deposit) की आती है. एफडी में निवेश करने का प्रमुख कारण यह है कि इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न पहले से फिक्स होता है. इसके चलते लोग इसे प्राथमिकता देते हैं. (Bank fd) विभिन्न बैंकों द्वारा एफडी विकल्प उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनकी ब्याज दरें और अवधि भिन्न-भिन्न होती हैं. इस प्रकार, एफडी निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक साधन बनता है, जिससे वे अपने पैसों को सही तरीके से बढ़ा सकते हैं.

अगर आप भी अपने पैसों को निवेश करने के लिए बैंक एफडी का ही सहारा लेते हैं, तो आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में अपने पैसों का निवेश करना चाहिए जो सबसे ज्यादा ब्याज दर से आपको रिटर्न ऑफर करें. आज हम आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state Bank Of India) की एक ऐसी एफडी के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. आइए जानते हैं.

SBI एफडी-

SBI द्वारा अपने ग्राहकों को अलग अलग अवधि वाली कई तरह की एफडी ऑफर की जाती है लेकिन SBI की 2 साल से 3 साल तक की अवधि वाली एफडी में निवेश (fd investment) करना बेस्ट है. इसका कारण इस एफडी में मिलने वाला ब्याज है. SBI की 2 साल से 3 साल तक की अवधि वाली एफडी में सामान्य नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.40 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिल रहा है.

ऐसे होगा 30,000 रुपये तक का मुनाफा-

अगर आप SBI की 2 साल से 3 साल तक की अवधि वाली एफडी में 200000 रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी (maturity) पर कुल 2,29,325 रुपये मिलेंगे. वहीं वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को मैच्योरिटी पर कुल 2,31,589 रुपये मिलेंगे.