home page

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहक अब अपने खाते में कितने पैसा करा सकते हैं जमा, जानिये नियम

SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंकजैसे बड़े बैंकों में देश के करोड़ों उपभोक्ताओं के खाते हैं। परंतु, बहुत लोगों को ये नहीं पता है कि कितना पैसा जमा कर सकते हैं या नहीं। आइए जानते हैं बैंकों में पैसा जमा करने के क्या नियम हैं। 
 | 
SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहक अब अपने खाते में कितने पैसा करा सकते हैं जमा, जानिये नियम

HR Breaking News (Bank Rules) आज के समय में वैसे तो ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का चलन है, लेकिन फिर भी लोग कैश में लेनदेन करते हैं। कैश लेनदेन पर कुछ नियम भी बने हुए हैं। बैंकों में कैश जमा कराने को लेकर भी नियम बने हैं। कितना कैश आप जमा करा सकते हैं, इसको लेकर लिमिट है। आइए जानते हैं-

 

 

क्यों हैं बैंक में कैश पर लिमिट


सरकार की ओर से काले धन पर रोक लगाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें ही सबसे बड़ा कदम बैंकों में कैश लिमिट को लेकर भी है। दरअसल, सरकार की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि कैश लेन देन कम से कम हो और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जाएं, जिससे ये पता चल जाए कि कैश कहां से आया है कहां जाएगा। इसलिए बैंकों में कैश को लेकर लिमिट तय की गई है।  

टॉप पांच बैंकों ने बना दिए नियम


सरकार की ओर से जब कैश लेनदेन कम करने की कवायद शुरू की गई तो बैंकिंग सेक्टर भी सरकार के साथ आया। देश के टॉप 5 सरकारी और निजी बैंकों की ओर से अपने यहां कैश में पैसे जमा करने का नियम बना दिया गया है।

निमयों के अनुसार ज्यादा राशि कैश में जमा नहीं हो सकती। अधिक रुपये जमा करने के लिए डिजिटल या चेक का सहारा लिया जा सकता है। सरकार का यह आदेश कैश की लिमिट कम करने के लिए है। इससे कैश लेनदेन पर पूर्ण रूप से निगरानी की जा सकेगी।  

SBI में कैश जमा कराने को नियम


देश में सबसे बड़ा बैंक एसबीआई है। इसमें भी कैश जमा करने की लिमिट तय है। यहां 49,999 रुपये कैश जमा किए जा सकते हैं। वहीं, पैन कार्ड के साथ या डेबिड कार्ड के साथ इसको जमा कर सकते हैं। बैंक खाते से पैन नंबर लिंक होने पर 2 लाख रुपये तक एक बार में आप कैश जमा कर सकते हैं। 

BOB में भी बने हुए हैं नियम


बैंक ऑफ बड़ौदा में भी कैश जमा करने की लिमिट तय की गई है। यहां भी लिमिट एसबीआई (SBI) जैसी ही है। आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो 49,999 रुपये ही जमा हो सकेंगे।  पैन कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक कैश जमा किया जा सकता है। कार्डलेस लिमिट देखें तो दिन में 20 हजार रुपये ही जमा हो सकते हैं। 

PNB में भी कैश को लेकर है लिमिट


बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) में भी कैश जमा करने को लेकर लिमिट है। इसमें कैश मशीन के माध्यम से एक बार में 1 लाख रुपये या फिर 200 नोट जमा हो सकते हैं। ऐसा केवल पैन लिंह होने पर ही हो सकता है। ऐसा न होने पर आप केवल 49,999 रुपये तक ही जमा कर सकेंगे। 


HDFC के नियम हैं काफी अलग


देश में निजी सेक्टर में सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC) की बात करें तो यहां सेविंग अकाउंट से पैसे निकालने की लिमिट 25 हजार रुपये है। वहीं, यहां जमा करने की लिमिट 2 लाख रुपये की है। अगर चालू खाते की बात करें तो दिन में 1 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं।

वहीं, चालू खाते में जमा करने की सीमा 6 लाख रुपये है। अगर कार्ड के आधार पर जमा करते हैं तो सेविंग अकाउंट में भी 1 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। वहीं, कार्ड सहित रोजाना 2 लाख और चालू खाते में 6 लाख रुपये जमा हो सकते हैं।  

UBI यानी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नियम


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी कैश जमा करने की लिमिट है। आप बिना कार्ड के 49,999 रुपये व पैन कार्ड के साथ 1 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं, इसमें एक और बड़ी बात यह है कि अगर कैश जमा कराते हुए किसी ग्राहक के रुपयों में नकली नोट मिलता है तो इसको वापस नहीं किया जाता है।  

News Hub