home page

Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, 500 दिन FD पर इस बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान

Fixed Deposit Interest Rate : जब भी बात निवेश की आती है तो ज्यादा लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को ही चुनते हैं। क्योंकि एफडी में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके अलावा देश के कई बैंक सामान्य ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज ऑफर करते हैं। अगर आप एफडी (FD rate) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस समय कई बैंक 500 दिन की एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। आईये नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी, 500 दिन FD पर इस बैंक ने किया बंपर ब्याज का ऐलान

HR Breaking News - (FD Rates): आज बाजार में निवेश के अनेकों विकल्प मौजूद हैं। जहां अच्छा खास रिटर्न मिलता है। लेकिन जब बात सुरक्षित निवेश की आती है तो भारत में युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक हर कोई एफडी को चुनता है। इसके एक और बड़ा कारण यह भी है कि एफडी पर फिकस्ड रिटर्न मिलता है और बैंक समय समय पर एफडी (Fixed Deposit Interest Rate) की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। इस समय देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंक सामान्य ग्राहकों और सीनियर सिटीजन को शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। 


ज्यादातर बैंक आम ग्राहकों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens FD Interest Rates) को अधिक ब्याज दे रहे हैं। ऐसे में निवेश करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के पास शानदार मौका है। बंधन बैंक ने 1 साल की एफडी (FD rates) के लिए 8.55 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। ये प्राइवेट सेक्टर बैंक की तरफ से दिया जाने वाला अधिकतम ब्याज है। आईये जानते हैं कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा रिटर्न - 

ये बैंक दे रहे सबसे अधिक रिटर्न - 

बंधन बैंक: 1 साल की एफडी पर 8.55%

डीसीबी बैंक: 15 से 16 महीने की एफडी पर 8.50%

आरबीएल बैंक: 500 दिनों की एफडी पर 8.50%

यस बैंक: 18 महीने की एफडी (Yes Bank FD Interest Rate) पर 8.50 प्रतिशत, 1 साल की एफडी पर 8.25 प्रतिशत, और 3 साल की एफडी पर 8.00 प्रतिशत

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों की FD ब्याज दर - 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD Interest Rate) - 1 साल – 7.10%, 3 साल – 7.50%, 5 साल – 7.50%

आईसीआईसीआई बैंक: 1 साल – 7.20%, 3 साल – 7.50%, 5 साल – 7.50%

एक्सिस बैंक: 1 साल – 7.20%, 3 साल – 7.60%, 5 साल – 7.75%

कोटक महिंद्रा बैंक: 1 साल – 7.60%, 3 साल – 7.60%, 5 साल – 6.70%

कर्नाटका बैंक: 1 साल – 7.75%, 3 साल – 7.00%, 5 साल – 7.00%

जम्मू एंड कश्मीर बैंक: 1 साल – 7.50%, 3 साल – 7.25%, 5 साल – 7.00%

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक: 1 साल – 7.50%, 3 साल – 7.00%, 5 साल – 7.00%

डीबीएस बैंक: 1 साल – 7.50%, 3 साल – 7.00%, 5 साल – 7.00%

सीएसबी बैंक: 1 साल – 5.50%, 3 साल – 6.25%, 5 साल – 6.25%

साउथ इंडियन बैंक: 1 साल – 7.30%, 3 साल – 7.20%, 5 साल – 6.50%

सिटी यूनियन बैंक: 1 साल – 7.25%, 3 साल – 6.75%, 5 साल – 6.50%

लंबे पीरियड पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ऑफर

एसबीएम बैंक इंडिया: 5 साल – 8.25%, 10 साल – 7.90%

यस बैंक: 5 साल – 8.00%, 10 साल – 7.75%

आरबीएल बैंक: 5 साल – 7.60%, 10 साल – 7.50%

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank): 5 साल – 7.75%, 10 साल – 7.50%

एफडी में निवेश करने का क्या फायदा है? 

यूं तो आज बाजारों में निवेश (Investment Tips) विकल्पों की कोई कमी नहीं है। लेकिन सुरक्षित निवेश के नजरिए से देखें तो सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी सबसे सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जहां उनका पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटी रिटर्न मिलता है। कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक 8 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज प्रदान कर रहे हैं।

यदि आप सबसे ज्यादा ब्याज चाहते हैं, तो बंधन बैंक (8.55%), डीसीबी बैंक (DCB Bank) (8.50%), आरबीएल बैंक (8.50%), और यस बैंक (8.50%) में एफडी (FD) करवा सकते हैं ये सभी बैंक फिकस्ड डिपॉजिट पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। वहीं, अगर आप लंबे समय के लिए एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो एसबीएम बैंक इंडिया (SBM Bank India ) (8.25%) और यस बैंक (8.00%) भी अच्छा विकल्प है।