सीनियर सिटीजन की हो गई मौज, FD में निवेश करने पर बनेंगे 21,74,922, समझें कैलकुलेशन

HR Breaking News - (Fixed Deposit) भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हर कोई आज निवेश करने के बारे में सोचता है। अब बात आती है निवेश विकल्प की। जो लोग पैसों के साथ किसी भी तरह का कोई जोखित नहीं उठाना चाहते हैं। उनके लिए एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (FD Rates) सबसे बेस्ट निवेश विकल्प है।
अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक एफडी (FD) पर ज्यादा ब्याज दे रहा है। चलिए जानते हैं कि 5 साल की अवधि वाली FD में 15 लाख के एकमुश्त निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा।
एसबीआई FD पर दे रहा इतना ब्याज -
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एफडी (SBI FD Interest Rate) पर शानदार ब्याज दे रहा है। SBI बैंक 5 साल वाली एफडी पर आम ग्राहकों को वार्षिक 6.50 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
एसबीआई (SBI) की 5 साल वाली एफडी में अगर सामान्य ग्राहक 6.50 प्रतिशत ब्याज दर हिसाब से 15 लाख की FD करवाते हैं तो मैच्योरिटी पर 20,70,630 रुपये मिलेंगे। वहीं, अगर सीनियर सिटीजन FD में पैसे लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर 21,74,922 रुपये मिलेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Interest Rate) अपने आम ग्राहकों 6.50 प्रतिशत ब्याज दे रह है और सीनियर सिटीजन को 7.00 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है। PNB बैंक में 5 साल वाली एफडी में अगर 15 लाख निवेश करते हैं तो सामान्य ग्राहकों को मैच्योरिटी पर 20,70,630 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को 21,22,167 रुपये मिलेंगे।
HDFC बैंक एफडी ब्याज दर -
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC की बात करें, तो आम ग्राहकों को 7.00 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। HDFC बैंक में 5 साल वाली एफडी (FD Rates) में यदि 15 लाख निवेश किए जाते हैं तो आम ग्राहकों का मैच्योरिटी पर कूल अमाउंट 21,22,167 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को मैच्योरिटी 21,74,922 रुपये मिलेंगे।
ICICI बैंक -
आईसीआईसीआई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (ICICI Bank FD Interest Rate) पर आम ग्राहकों को वार्षिक 7.00 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। ICICI बैंक की पांच साल की एफडी में अगर सामान्य ग्राहक 15 लाख निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 21,22,167 रुपये का टोटल अमाउंट मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 21,74,922 रुपये मिलेंगे।