Silver Rate Hike : एक झटके में 5900 रुपये उछली चांदी, सोने में भी तूफानी तेजी, जानें लेटेस्ट रेट
HR Breaking News (Silver Rate Hike) सोने के साथ-साथ अब चांदी की डिमांड भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सोने-चांदी की बढ़ती डिमांड का असर इन कीमती धातुओं की कीमतों पर भी पड़ रहा है।आज 7 जनवरी को एक ही झटके में चांदी की कीमतों (Silver Rate Hike ) में 5900 रुपये की बढ़त हुई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद एक किलो चांदी कितने में बेची जा रही है।
MCX पर चांदी की कीमतें
MCX पर चांदी की कीमतों (Silver prices on MCX) में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सोने की कीमतों में भी तेजी देखी गई है। आज 9 जनवरी 2026 को MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी की कीमतें 5,898 रुपये या 2.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
बीते दिनों MCX पर चांदी (Silver on MCX) 2,43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। चांदी की कीमतों (Silver Latest Price) में यह तेजी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि दो कारोबारी सेशन चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई थी। इससे पहले चांदी की कीमतों ने मंगलवार को 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से 15,487 रुपये या 6 प्रतिशत तक गिरावट देखी गई थी।
MCX पर सोने के भाव
बात करें सोने की कीमतों की तो MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के भाव (Gold prices on MCX) में 783 रुपये या 0.57 प्रतिशत की तेजी देखी गई है, जिसके साथ ही इसका भाव 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने (Gold in the international market) में तेजी देखी गई है। कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के भाव में 21.74 डॉलर या 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,482.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में आगामी मुख्य रोजगार आंकड़ों के चलते इन्वेस्टर्स की निगाहें सोने की कीमतों पर टिकी हुई है, जिससे कीमतें 4,480 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।
वैश्विक बाजारों में चांदी का भाव
वैश्विक बाजारों में भी सोने के मुकाबले चांदी (Gold Silver Rates ) ने शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 2.82 डॉलर या 3.76 प्रतिशत तेजी के साथ 77.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि बीते दिनों प्रमुख कमोडिटी सूचकांकों में सालाना रिबैलेंसिंग के चलते चांदी की कीमतों में 5 प्रतिशत की की नरमी देखी गई है। इस वजह से अरबों डॉलर के वायदा अनुबंध की बिक्री (Sale of futures contracts) की गई थी।
घरेलू एमसीएक्स पर चांदी के रेट
वैश्विक बाजारों के साथ ही घरेलू एमसीएक्स पर भी चांदी (Silver on domestic MCX) $2,49,222 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। चांदी की कीमतों ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पिछले शिखर 82.6 डॉलर प्रति औंस का टेस्ट किया था। एक्सपर्ट का कहना है कि चांदी में 74 डॉलर तक मुनाफावसूली देखी है। अगर चांदी में गिरावट जारी रहती है तो ऐसे में अगला सपोर्ट 70 डॉलर और 68.50 डॉलर पर है। हालांकि, अगर कीमतें पिछले रिकॉर्ड को तोड़ती है तो ऐसे में अगला मकसद 84 डॉलर और 88.5 डॉलर प्रति औंस होगा।
आपातकालीन शुल्क शक्तियों पर टिकी निवेशकों की नजरें
अमेरिका में हुए घटनाक्रम का असर कमोडिटी बाजार पर भी पड़ा है। अमेरिकी सीनेट ने कांग्रेस की परमिशन लिए बिना ही वेनेजुएला के खिलाफ आगे की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हालांकि राष्ट्रपति ने हिंट दिया है कि अमेरिका की वेनेजुएला पर अभी निगरानी जारी रहने वाली है। साथ ही इन्वेस्टर्स राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की आपातकालीन शुल्क शक्तियों पर नजरें टिकाए बैठे हैं। अब तक के संकेत को देखते हुए यही पता चला है कि बाजार में अभी तेजी जारी रह सकती है, हालांकि भू-राजनीतिक घटनाओं के चलते उठक-पटक जारी रहने वाली है।
