ATM से पैसा निकलाते वक्त जरूर बरतें ये 5 सावधानियां, वरना कुछ नहीं बचेगा पास, आजकल इस तरीके से हो रहा खेल
आप जब भी एटीएम (ATM) से पैसे निकाल रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर कुछ साल पीछे जाएं, तो पहले लोगों को हर एक काम के लिए बैंक ही जाना पड़ता था क्योंकि पहले चीजें ऑनलाइन नहीं थी। बैंक खाता खुलवाना हो, पैसे ट्रांसफर करने हो, खाते से पैसे निकालने हो आदि कुछ भी काम करना हो तो इसके लिए बैंक ही जाना पड़ता था। लेकिन अब लोग डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ चुके हैं, क्योंकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं। किसी को भी पैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
जबकि पैसे निकालने के लिए भी अब बैंक नहीं जाना पड़ता, क्योंकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम(ATM) मशीन के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम 24 घंटे खुले रहते हैं, जिसके कारण किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। लेकिन आप जब भी एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
कार्ड क्लोनिंग
अगर आप एटीएम (ATM) मशीन पर पैसे निकालने के लिए जाते हैं, तो आपको ध्यान देना है कि कार्ड लगाने वाली जगह पर कार्ड क्लोनिंग तो नहीं है। अगर ऐसा होता है तो आपको सावधान रहना है, क्योंकि जालसाज कार्ड की जानकारी चुराने के लिए कार्ड क्लोनिंग या अन्य तरह की चिप का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी मशीन से पैसे न निकालें और इसकी सूचना बैंक को दें।
ट्रांजेक्शन को कैंसिल जरूर करें
अमूमन जब भी लोग एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो वो अपनी ट्रांजेक्शन के पूरा होने पर ध्यान नहीं देते और पैसे निकालकर चले जाते हैं। जबकि ऐसा करना गलत है, क्योंकि इसके बाद भी कोई आपकी ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हुए आपके खाते से पैसे निकाल सकता है।
मदद लेने से बचें
कई लोगों को एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करना नहीं आता है। बावजूद इसके ये लोग एटीएम से पैसे निकालने चले जाते हैं, और फिर वो अनजान लोगों की मदद लेते हैं। ऐसा करना पूरी तरह गलत है, क्योंकि ऐसे में कोई व्यक्ति आपके बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है।
कार्ड की जानकारी शेयर न करें
कभी भी भूलकर भी किसी को अपनी कार्ड की जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। कई लोग अपने किसी दोस्त या अन्य लोगों को एटीएम कार्ड और पिन नंबर जैसी गोपनीय जानकारी दे देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि बैंकिंग नियमों के मुताबिक ऐसा करना गलत है।
कैमरे से सावधान
आप एटीएम (ATM) मशीन पर पैसे निकालने गए हैं, तो पहले वहां अच्छे से जांच कर लें कि कहीं एटीएम मशीन या कीपैड के आसपास कैमरा या कोई अन्य ऐसी चीज तो नहीं है जो आपके एटीएम कार्ड की जानकारी चुरा ले। अगर आपको ऐसा कुछ संदिग्ध नजर आता है, तो आपको तुरंत बैंक या पुलिस को इसकी जानकारी देनी चाहिए।