home page

Tax Saving Tips: अब पत्नी की मदद से इस तरह बचा पाएंगे पूरे 7 लाख रुपए तक का Income Tax, अपनाएं ये 3 सॉलिड तरीके, होगी बचत ही बचत

Best Tax Saving Tips 2024: जून का महीना बस खत्म ही होने वाला है और साथ ही खत्म हो जाएगा आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन। ऐसे में लोग टैक्स (ITR file deadline 2024) बचाने के अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे है। अगर आप भी उनमे से एक है तो आपको बता दें, अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुछ ज्वाइंट ट्रांजैक्शन (save tax) करते हैं तो आप काफी ज्यादा टैक्स की बचत कर सकते हैं। दरअसल, इन तरीको से आप कुल 7 लाख तक भी टैक्स बचा पाएंगे। आइए नीचे खबर में विस्तार से नजर डालते है इन तरीकों पर-
 | 
Tax Saving Tips: अब पत्नी की मदद से इस तरह बचा पाएंगे पूरे 7 लाख रुपए तक का Income Tax, अपनाएं ये 3 सॉलिड तरीके, होगी बचत ही बचत 

HR Breaking News, Digital Desk:  पति-पत्नि का रिश्ता भले ही इमोशनल होता है । लेकिन, फाइनेंशियली भी ये एक दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं । कुछ ऐसे ट्रांजैक्शन हैं, जिन्हें अगर पति-पत्नी मिलकर (income tax saving tips) करें तो बड़ा फायदा दिखता है । ये सिर्फ पैसों को बढ़ाने या बचाने में ही मदद नहीं करेगा । बल्कि इनकम टैक्स में छूट जैसे फायदे भी आपकी पत्नी करा सकती हैं । अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर कुछ ज्वाइंट ट्रांजैक्शन करते हैं तो आप काफी टैक्स (Joint transaction Benefits) बचा सकते हैं । इसके लिए 3 सॉलिड तरीकों पर आपको विचार करना होगा । इससे आपका 7 लाख रुपए तक का इनकम टैक्स बच सकता है ।

 

Business ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू की खास सर्विस, मिलेगा बड़ा फायदा

 

1- एजुकेशन लोन (Education loan) 
बहुत से मैरिड कपल इस बात पर तैयार होते हैं कि उनकी पत्नियों को आगे भी पढ़ाई करनी चाहिए । ऐसे में अगर आपकी पत्नी भी पढ़ाने करना चाहती हैं तो एजुकेशन लोन से काम बन जाएगा । आपको उस लोन पर लगने वाले ब्याज पर टैक्स छूट मिलेगी । एजुकेशन लोन के ब्याज पर आप 8 सालों तक टैक्स छूट (education loan tax benefits)  ले सकते हैं । यह छूट इनकम टैक्स के सेक्शन 80E के तहत मिलती है । हालांकि, आपको लोन लेते वक्त यह ध्यान रखना होगा कि आप स्टूडेंट लोन लें और किसी ऐसे बैंक या संस्थान से लें जो सरकारी (Income tax section 80E) हो या सरकारी मान्यता प्राप्त हो ।

 

FASTag Traffic Challan: अब सीधे फास्टैग से कटेगा चालान, 1 तारीख से लागू होगा नया ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

 

2- करवाएं शेयर बाजार में निवेश
अगर आप शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं तो कैपिटल गेन पर 1 लाख रुपए तक पर टैक्स छूट मिलती होगी । ऐसे में अगर आपकी पत्नी की कमाई बहुत कम है या वह हाउस वाइफ (Share market investment) हैं तो उन्हें आप कुछ पैसे दे सकते हैं और उनके नाम पर शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं । इस तरह उन पैसों पर जो रिटर्न मिलेगा, उस पर आपकी पत्नी को 1 लाख रुपए तक के कैपिटल गेन पर टैक्स छूट मिलेगी । वहीं, अगर आप ये पैसे खुद ही निवेश करते और आपको पहले से ही 1 लाख रुपए का कैपिटल गेन (How wife can save tax) होता तो आपका कुल गेन 2 लाख रुपए हो जाता है । ऐसे में आपको 1 लाख रुपए पर टैक्स चुकाना पड़ेगा । तो यहां से भी टैक्स बचा सकते हैं ।

Post Office की ये स्कीम कर देगी मालामाल, 10 लाख के निवेश पर 4.5 लाख सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे

3- ज्वाइंट होम लोन होगा फायदेमंद
शादी के बाद अक्सर कपल अपने गोल्स पूरा करने की सोचते हैं । इनमें से एक होता है अपना घर । ज्वाइंट होम लोन लेकर घर खरीदने की प्लानिंग करें और दोनों के नाम पर रजिस्ट्री (tax saving hacks) करवाएं । ऐसे में आप दोनों ही होम लोन पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट क्लेम कर सकते हैं । इस तरह देखा जाए तो आपको टैक्स में दोगुना फायदा होगा । प्रिंसिपल अमाउंट पर आप दोनों ही 1 ।5-1 ।5 लाख रुपए यानी कुल 3 लाख रुपए 80C के (income tax Act 80C) तहत क्लेम कर सकते हैं । वहीं, ब्याज पर दोनों को 2-2 लाख रुपए का टैक्स बेनेफिट सेक्शन 24 के तहत ले सकते हैं । देखा जाए तो आप कुल मिलाकर 7 लाख रुपए तक पर (how to save Tax) टैक्स का फायदा पा सकते हैं । हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपका होम लोन कितने रुपए का है ।

News Hub