home page

tax free country : इन देशों में नहीं लगता कमाई पर 1 भी रुपये टैक्स, लोग हाथ में लेकर घूमते हैं पूरी कमाई

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता है। इन देशों में लोगों की पूरी कमाई उनके हाथ में रहती है। इससे वे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं या निवेश कर सकते हैं। जिससे लोगों के ज्यादा पैसे बचते हैं। 
 
 | 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : भारत में नौकरी वाला हो या पेशे से बिजनेसमैन हो, हर व्यक्ति को इनकम टैक्स (income tax) तो चुकाना पड़ता है। इनकम टैक्स (income tax)किसी की भी आय का मुख्य जरिया बताया जाता है, और अगर सिर्फ भारत की ही बात की जाए तो यहां इनकम टैक्स लोगों की कमाई के अनुसार लगता है। मतलब जो लोग कम कमाते हैं, उन्हें कम तो टैक्स (TAX) देना पड़ता है और जो लोग ज्यादा कमाते हैं, उन्हें ज्यादा टैक्स भरना पड़ता है।(tax free country)

बता दें, भारत समेत अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों में लोगों को टैक्स देना पड़ता है, लेकिन क्या आपको मालूम है दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां लोगों से इनकम टैक्स (income tax) नहीं लिया जाता है। जी हां, चलिए आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां इनकम टैक्स के रूप में लोगों द्वारा सरकार (government) को एक रुपया भी नहीं दिया जाता।(business news)

ये भी जानें :UP के इन 39 गांवों में जमीन बेचने पर रोक, हाईवे किनारे होना है टाउनशिप का निर्माण

द बहमास


टैक्स फ्री कंट्री (tax free country) में सबसे पहला अगर हम लें, तो बहमास लिस्ट में सबसे ऊपर है। पर्यटकों के लिए जन्नत कहे जाने वाले द बहमास देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर की ओर पड़ता है। देश की खास बात है कि यहां रहने वाले नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता।

संयुक्त अरब अमीरात


यूएई एक ऐसा देश है, जहां कच्चे तेल का व्यापार किया जाता है और यहां की आर्थिक स्थिति भी इसी पर टिकी है। यहां के नागरिकों को टैक्स नहीं देना पड़ता है।

ब्रुनेई


तेल के भंडार वाला ब्रुनेई इस्लामिक देश दुनिया के साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है। यहां लोगों को किसी भी तरह का इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।

बहरीन


खाड़ी देश बहरीन में भी नागरिको को किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता। यहां भी कमाई किसी भी तरह के टैक्स देने की जरूरत नहीं पड़ती। बेहरीन में सरकार की ओर से जनता से टैक्स नहीं लिया जाता।


केमैन आइलैंड्स


केमैन आइलैंड्स देश उत्तर अमेरिका महाद्वीप में कैरेबियन क्षेत्र में स्थित है। इस देश में भी किसी को भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता।
 

ये भी जानें 465 किलोमीटर बिना रुके चलती है ये ट्रेन, नई दिल्ली से चलती तो सीधे पहुंच जाती इस जगह


कुवैत


कुवैत में तेल और गैस का भंडार होने के कारण इन दोनों देशों की अच्छी कमाई होती है। जिस वजह से नागरिकों को टैक्स नहीं देना होता।

कतर


कतर में भी तेल का भंडार होने के कारण यहां के लोगों से इनकम टैक्स नहीं लिया जाता।

मालदीव


ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर से लोग मालदीव घूमने के लिए आते हैं। समुद्री किनारे बसे मालदीव को बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिना जाता है। मालदीव में भी नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना है।