2 हजार के नोट के बाद अब 100 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बड़ा अपडेट, आपके लिए जानना जरूरी
100 rupees note update : 100 रुपये का नोट एक ऐसा नोट है, तो अधिकतर लोगों की जेब में मिल जाता है। कुछ समय पहले आरबीआई ने 2000 रुपये (RBI update on 2000 note) के नोट को लेकर एक अपडेट जारी किया था, जिसमें आरबीआई ने 2 हजार के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। अब आरबीआई ने इसके बाद 100 रुपये के नोट (100 rupees note news) को लेकर एक अपडेट जारी किया है। आइए जानते हैं इससे पूरी डिटेल खबर में।

HR Breaking News : (100 rupees note news) आरबीआई देशभर के बैंकों और ग्राहकों के लिए तो नियम व गाइडलाइन जारी करता ही है, इसके अलावा भारतीय मुद्रा के लिए भी अपडेट जारी करता रहता है। अब आरबीआई ने इंडियन करेंसी में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले 100 रुपये (RBI update on 100 rupees note) के नोट को लेकर अपडेट जारी किया है। इस नोट को लेकर आरबीआई को कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं। 100 रुपये के नोट पर आरबीआई के इस अपडेट के बारे में ग्राहकों को जानना बेहद जरूरी है।
आरबीआई ने लिया संज्ञान -
इस समय 100 के नोटों (100 ke asli note ki pahchan) को लेकर भी कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि मार्केट में 100 रुपये के नकली नोटों की भरमार है। कई जगह 100 के नकली नोट (100 rupee fake note) मिलने की शिकायतें भी आई हैं। बता दें कि सभी बैंकों में नोटों की जांच के लिए खास मशीनें लगी होती हैं।
ये मशीनें गलत नोटों को पहचानकर अलग कर देती हैं। कर्मचारी इन नोटों की जांच कर सकते हैं। कुछ शातिर लोग बाजार में गलत नोट चला रहे हैं, जिसकी भनक लगते ही रिजर्व बैंक (Reserve bank of India) ने संज्ञान लिया। इसी के चलते, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिशा-निर्देश जारी किया है, जिससे असली और गलत नोट को पहचानना आसान हो जाता है।
ऐसे करें असली व नकली नोट की पहचान -
1. वाटरमार्क से पहचान सकते हैं नकली नोट - रिजर्व बैंक के नोटों में महात्मा गांधी का एक खास वाटरमार्क (Watermark on notes) होता है। इस जलचिह्न में हल्की छाया और मल्टी-डायरेक्शनल लकीरें होती हैं। यह डिज़ाइन नोट की सुरक्षा को बढ़ाता है और उसकी असली पहचान में मदद करता है।
2. सुरक्षा धागे से भी कर सकते हैं पहचान -
- भारतीय मुद्रा नोटों में एम्बेडेड विंडोज सुरक्षा धागा (Security Thread) बनावट में होता है। यह धागा दोनों तरफ शिलालेख 'भारत', '100' और 'RBI' जैसे कुछ खास चिन्ह और अंक दिखाता है। इसे सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है और मुद्रा की असली पहचान में मदद करता है।
- जब नोट को रोशनी में रखा जाता है, तो एक विशेष एम्बेडेड विंडोज सुरक्षा धागा साफ दिखाई देता है। यह धागा एक लकीर की तरह नजर आता है। यह सुरक्षा के लिए होता है और 100 के असली नोट की पहचान (100 ka asli note kaise pahchane) में मदद करता है।
- धागे में महात्मा गांधी की छवि बायीं ओर नजर आती है। यह विशेष चिन्ह नोट की असलियत की पुष्टि करता है। सुरक्षा के लिहाज से यह धागा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
- महात्मा गांधी (mahatma gandhi) के पुराने नोटों में एक साधारण सुरक्षा धागा शामिल होता है। यह धागा नोट की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करता है। इस प्रकार का धागा पहले जारी नोटों में पाया जाता है।
3. लेटेंट इमेज से करें नोट की पहचान -
भारतीय मुद्रा (indian currency) में 20 रुपये से ऊपर के सभी नोटों में फ्रंट साइड महात्मा गांधी की तस्वीर छपी हुई हाेती है और उस तस्वीर के राइट साइड वर्टिकल बैंड (vertical band on Indian currency) के अंकों में संबंधित संप्रदाय से जुड़ी लेटेंट इमेज (Latent Image) प्रिंट होती है। आपका जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब नोट को आंखों के लेवल पर होरिजेंटल फॉर्म में रखा जाता है, तो लेटेंट इमेज (latent image on notes) को अच्छे से दिखाई देती है।
4. भारतीय नोटों पर होती है सूक्ष्म अक्षर में लिखावट -
सूक्ष्म अक्षर (Micro Lettering) की लिखावट नोट पर वर्टिकल बैंड और महात्मा गांधी की तस्वीर के बीच में स्थित होती है। 5 और 10 रुपये के नोटों पर 'RBI' लिखा हुआ होता है, जो नोट को एक अच्छा लुक देता है। 20 और उससे ऊपर के सभी भारतीय मुद्रा के नोटों पर सूक्ष्म अक्षरों में नोटों का मूल्य लिखा होता है।
5. इंटैग्लियो प्रिंटिंग (Intaglio Printing) से पहचानें नोट -
भारतीय नोटों (indian notes) को पहचानने के लिए कुछ संकेत व डिजाइन हैं, जो सभी नाेटों पर मौजूद हैं। आपको नकली नोटों को पहचानने में ये संकेत मदद करेंगे। भारतीय मुद्रा के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर, भारतीय रिजर्व बैंक की मुहर, गारंटी और वादा के लिए वचन, बाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक, RBI गवर्नर के हस्ताक्षर 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोटों में उभरी हुई इंटैग्लियो प्रिंट (intaglio print on Indian rupees note) में पब्लिश होती है। इस सभी चीजों को स्पर्श करके महसूस कर सकते हैं और असली व नकली नोट को आसानी से पहचान सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की यह सभी खूबी 2000 रुपये के नोट में भी थीं।
6. पहचान चिह्न से आसानी से पकड़ सकते हैं नकली नोट -
भारतीय मुद्रा में नोटों पर वाटरमार्क विंडो के लैफ्ट साइड इंटैग्लियो में खास तरह के निशान प्रिंट किए जाते हैं और इनका हर नोट पर उस नोट के अनुसार अलग साइज और डिजाइन होता है,जैसे 100 रुपये के नोट (100 ke note ki pahchan) पर त्रिकोण आकार का डिजाइन (Identification Mark) प्रिंट होता है। इन चिन्हों से आप सभी भारतीय मुद्रा के नोट को आसानी से पहचान सकते हैं, लेकिन केवल 10 रुपये के नोट को आप इस तरीके से नहीं पहचान सकते क्योंकि 10 रुपये के नोट पर ऐसा कोई निशान नहीं होता ।
7. फ्लोरोसेंट से पहचान सकते हैं असली व नकली नोट -
नोट में नंबर पैनल को फ्लोरोसेंट स्याही (Fluorescence ink) में मुद्रित किया जाता है और नोटों में ऑप्टिकल फाइबर का भी इस्तेमाल किया जाता है] ताकि नकली नोट को बनाना नामुमकिन हो जाए और नकली नोट (How to identify fake notes) को पहचानने में आसानी हो।