RBI : 500 रुपये के नोट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, RBI ने जारी की गाइडलाइन

HR Breaking News - (RBI Latest Update)। बाजार में इन दिनों नकली नोट काफी ज्यादा बढ़ गए है। ऐसे में लोगों के पास भी ये नोट आ रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोट है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और इस बात की जांच करनी चाहिए कि आपके पास जो नोट (latest update on 500 rs. note) मौजूद है कहीं वो नकली तो नहीं है। हाल ही में आरबीआई ने इसको लेकर कुछ दिशा-र्निदेशों को जारी किया है। इस तिरकों को फोलो करके आप इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं कि ये नोट असली है या फिर नकली।
एटीएम से भी निकल रहे हैं नकली नोट-
आरबीआई द्वारा 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के तो असली ही नोटों (fake note rs 500 rbi) को जारी किया जाता है, लेकिन कई बार कुछ नकली नोटों को बनाने वाले लोग देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंखों में धूल को झोंककर नकली नोट को एटीएम (Fake notes from ATM) तक पहुंचाने में भी कामयाब हो जाता है। इस वजह से जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको इस बात की जानकारी तक नहीं होती है।
इन तरीकों से कर सकते हैं नकली नोटों की पहचान-
बाजार और एटीएम में प्रचलित 500 रुपये के नकली नोट (500 rs. Fake note) की पहचान करने के लिए हाल ही में आरबीआई ने कुछ गाइडलाइन्स को जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि महात्मा गांधी की नई सीरीज (new series note) वाले 500 रुपये के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के गवर्नर के हस्ताक्षर देखने को मिल जाते हैं।
देखने को मिल जाती है लाल किले की तस्वीर-
इसके अलावा आपको नोट (500rs note update) के पीछे लाल किले की भी तस्वीर देखने को मिल जाती है। नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक होता है। नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है। नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न (Geometric Pattern) हैं, जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को र्दशाते हैं। आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी है।
इन तरीकों से करें नकली नोट की पहचान-
आरबीआई के मुताबिक 500 रुपये के असली नोट (how to identify fake note) पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होता है।
इसके अलावा, 500 रुपये मूल्यवर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज (Latent Image) भी देखने को मिल जाती है।
500 रुपये के नोट (500 rs. note) पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिख दिया जाता है।
500 रुपये नोट के बीचोंबीच आपको महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिल जाती है।
500 रुपये के नोट पर बहुत ही छोटे शब्दों में हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा दिख जाता है।
इसके अलावा कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड (Security Thread) को भी लगाया जाता है। जिस पर देवनागरी यानी हिंदी में भारत और आरबीआई लिखा दिख जाता है।
नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड (Security Thread color) का रंग हरे से नीले में बदल जाता है।