home page

FD में पैसे लगाने का सही तरीका, ऐसे करेंगे निवेश तो 5 लाख के हो जाएंगे 15,24,149 रुपये

Fixed Deposit Interest Rate : निवेश करना एक आर्ट है और अगर आप सही निवेश विकल्प में सिस्टमैटिक तरीके से पैसे इन्वेस्ट करते हैं तो कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप बिना कोई जोखिम उठाए सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एफडी में 5 लाख रुपये लगाकर 15,24,149 रुपये बना सकते हैं। 
 | 
FD में पैसे लगाने का सही तरीका, ऐसे करेंगे निवेश तो 5 लाख के हो जाएंगे 15,24,149 रुपये

HR Breaking News - (FD Rate)। जब भी बात निवेश की होती है तो ज्यादातर भारतीय लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट को ही चुनते हैं। बता दें कि बैंक की तरह एफडी का ऑप्‍शन आपको पोस्‍ट ऑफिस (post office fd) में भी मिलता है, जहां अलग-अलग अवधि की एफडी में अलग-अलग ब्‍याज प्रदान किया जाता है। बैंक एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। लेकिन अगर आप पोस्‍ट ऑफिस की एफडी (Fixed Deposit) स्‍कीम में निवेश करते हैं तो अपने पैसो को तीन गुगा बढ़ा सकते हैं। चलिए जानते हैं - 

पोस्ट ऑफिस की एफडी पर कितना मिलता है इंटरेस्ट - 

बता दें कि पोस्‍ट ऑफिस (post office time deposit) में 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए एफडी का विकल्प मिलता है। 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत ब्‍याज, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत ब्‍याज, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत ब्‍याज और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जाता है। 

जानिये कैसे ट्रिपल हो जाएगा पैसा - 

अगर आप 5 साल वाली एफडी (FD Rate) को चुनते हैं और 7.5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कूल राशि 7,24,974 रुपये मिलेगी। यानी इसका मतलब यह है कि 2,24,974 रुपये आपको रिटर्न मिलेगा। इसे आपको अगले 5 साल के लिए एक्‍सटेंड कराना है। 

एक्‍सटेंशन (FD Extension Rules) के बाद मैच्‍योरिटी पर आपकी रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी। यानी 3,26,201 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे। वहीं, इस एफडी को आपको दूसरी बार भी 5 साल के लिए एक्‍सटेंड  (FD Extension) कराना होगा। ऐसे में आपको 15 साल में इसपर 4,72,974 रुपए का रिटर्न मिलेगा और आपकी मैच्‍योरिटी रकम 15,24,149 रुपए हो जाएगी। इस तरह 15 साल में आप अपने निवेश पर कुल 10,24,149 रुपए सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे।

जान लें FD एक्‍सटेंड कराने के नियम -

अगर एक साल की एफडी में निवेश करते हैं तो इसकी मैच्‍योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर बढ़ाया जा सकता है। वहीं, 2 साल की एफडी को मैच्‍योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर और 3 और 5 साल की एफडी के एक्‍सटेंशन (FD Extension Rules) के लिए मैच्‍योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर जानकारी देनी होगी। इसके अलावा अकाउंट ओपन करते समय भी मैच्‍योरिटी के बाद अकाउंट एक्‍सटेंशन की रिक्‍वेस्‍ट (Request for Account Extension) कर सकते हैं। आप चाहें तो एक्‍सटेंशन रिक्‍वेस्‍ट अकाउंट ओपनिंग के समय ही डाल सकते हैं।

FD एक्‍सटेंशन करने से कितना होगा फायदा - 

एफडी (FD) को एक्‍सटेंड करने पर ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया जाता है, जो परिपक्वता के दिन संबंधित टीडी खाते पर लागू होता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए यदि आप इस महीने 5 साल के लिए एफडी (FD) में पैसे लगाते हैं तो 7.5 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा। ऐसे में एक्‍सटेंड अकाउंट पर भी आपको इसी ब्‍याज दर के हिसाब से रिटर्न (FD Interest Rates) मिलेगा। उस समय अगर 5 साल की एफडी पर ब्‍याज दर बदल भी गई, तो भी उसका फर्क आपकी एफडी पर नहीं होगा।