Bank से पैसे कमाने के हैं पूरे एक दर्जन तरीके, हर किसी को नहीं पता
Bank News - अगर आप भी बैंक से पैसा कमाने का जरिया ढूंढ रहे है तो आप एकदम सही जगह पर है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में बैंक से पैसा कमाने के पूर एक दर्जन तरीके बताने जा रहे है...
HR Breaking News, Digital Desk- बैंक से पैसे कमाने का पहला और सबसे सॉलिड तरीका है कि आप बैंक मैनेजर, कैशियर, क्लर्क जैसी जॉब के लिए एग्जाम पास करके नौकरी प्राप्त करें. सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए Institute Of Banking Personnel Selection की परीक्षा पास करनी होगी. कई सरकारी बैंक खुद भी नौकरी के लिए परीक्षा कराते हैं. निजी बैंकों में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी ले सकते हैं. अगर ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं तो चपरासी या चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ग्रामीण इलाकों और छोटे शहरों में आज भी कई जगह बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं. ऐसे स्थान पर आप एसबीआई सहित तमाम बैंकों के सहयोग से मिनी बैंक खोलकर पैसे कमा सकते हैं. आप ग्राहकों के लिए जितना ज्यादा ट्रांजेक्शन करेंगे, आपको बैंक की ओर से उतना ही भुगतना मिलेगा. बैंको से जुड़े मिनी बैंक या Customer Service Point पर बचत खाता खोलने, RD और FD कराने, किसान क्रेडिट जारी करने, पैसे की निकासी और जमा की सुविधा, म्यूचुअल फंड में निवेश और बीमा बेचने जैसे काम कर सकते हैं.
- सरकारी और निजी क्षेत्र के तमाम बैंक आज हेल्थ, जनरल और लाइफ इंश्योरेंस के प्रोडक्ट भी बेचते हैं. इसके लिए बैंक अपने एजेंट भी रखते हैं, जो छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी बीमा प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाते हैं. बीमा एजेंट को करीब 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. इसका मतलब है कि अगर आपने 1 लाख रुपये के बीमा प्रोडक्ट बेच दिए तो सीधे 20 हजार रुपये कमा सकते हैं. महीने में आपके कुल बेचे गए बीमा प्रोडक्ट के हिसाब से भुगतान किया जाता है.
- निजी और सरकारी बैंक दोनों ही अपने कस्टमर को बैंक मित्र बनने और उसके लिए काम करने की सुविधा देते हैं. दूसरे कस्टमर के खाते खुलवाने के एवज में बैंक कुछ कमीशन देते हैं तो आप भी छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों में बैंक मित्र बनकर हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं.
- बैंक से लोन लेने की मंशा बहुत से लोगों की रहती है, लेकिन उन्हें इसकी प्रक्रिया पता नहीं होती. बैंक भी एक अनजान व्यक्ति को पैसे देने से डरता है तो आप बैंक के लोन एजेंट बनकर लोगों को कर्ज दिला सकते हैं, जिसके एवज में बैंक आपको अच्छा खासा कमीशन भी देता है. साथ ही आप लोगों की मदद भी कर पाते हैं. बैंक इसके लिए सैलरी आधार पर भी लोगों को भर्ती करते हैं.
- बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को सही ग्राहकों को बेचने के लिए क्रेडिट कार्ड सेल्समैन (Credit Card Salesman) भर्ती करते हैं. इसके एवज में एजेंट को बैंक की ओर से कमीशन मिलता है. साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले और ज्यादा क्रेडिट कार्ड बेचने वाले को इंसेंटिव भी दिया जाता है.
- बैंक से बिजनेस लोन लेकर आप अपना भी कोई काम शुरू कर सकते हैं. बैंक बिजनेस आइडिया और उसके सक्सेज होने की संभावना को देखकर लाखों रुपये का लोन देते हैं. इसके जरिये आप छोटा-बड़ा कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं और मेहनत व लगन से जल्द ही मोटा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हैं.
- ज्यादातर सरकारी और निजी बैंक शेयर बाजार में भी लिस्ट हैं और आप उनके स्टॉक में पैसे लगाकर भी मोटा रिटर्न कमा सकते हैं. आप शेयरों के रिटर्न को ऐसे समझ सकते हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 38 साल पहले 10 हजार रुपये लगाने वाले को आज 300 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.
- हर बैंक को अपने कामकाज के लिए ढेर सारे कागज, पेन, प्रिंटर, पेपर, रबड़, नोटबुक, डायरी, स्टांप, फाइल और विड्रॉल फॉर्म की जरूरत होती है. आप बैंकों को इन सामानों की डिलीवरी करके भी मोटा पैस कमा सकते हैं. यह काम निजी और सरकारी बैंक कहीं भी किया जा सकता है.
- आप चाहें तो बैंक में एफडी, आरडी खुलवाकर भी हर साल अच्छा-खासा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा बैंकों के म्यूचुअल फंड भी लंबी अवधि में मोटा रिटर्न देते हैं. इन दोनों ही विकल्पों का इस्तेमाल करके आप बैंक से आसानी से पैसे बना सकते हैं.
- कई बैंक समय-समय पर विभिन्न काम कराने के लिए प्रोग्राम चलाते हैं और आप उससे जुड़कर हर महीने पैसे कमा सकते हैं. अभी SBI कई काम के लिए Youth Fellowship Program चला रहा है. इसमें जुड़ने वालों को हर महीने 15 हजार रुपये का पारितोषिक दिया जाता है.
- आजकल कई बैंक भुगतान ऐप भी चलाते हैं और उनका इस्तेमाल करने पर कई तरह के कैशबैक और रिवार्ड भी देते हैं. बैंकों के इन ऐप का सही से इस्तेमाल करें तो आप हर महीने हजारों रुपये के कैशबैक और रिवार्ड हासिल कर सकते हैं.