home page

NCR में प्रोपर्टी की कीमतों में आएगा तगड़ा उछाल, एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा नया शहर

New City in Delhi-NCR : देश की राजधानी में तेजी से बढ़ती आबादी, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए नया शहर बसाने की प्लानिंग कर रही है। सरकार के इस बड़े कदम से न केलव लोगों को बेहतर आवास उपल्बध होंगे, बल्कि दिल्ली व एनसीआर के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार नये शहर को एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा। यह शहर हाईटेक (Hi-tech city in Delhi) सुविधाओं से लैस होगा। चलिए नीचे खबर मे जानते हैं कहां बसाया जाएगा नया शहर -

 | 
NCR में प्रोपर्टी की कीमतों में आएगा तगड़ा उछाल, एक्सप्रेसवे के किनारे बसाया जाएगा नया शहर

HR Breaking News - (Delhi-NCR New City Update)। दिल्ली-NCR एक तेजी से विकसित होता हुआ विशाल औद्योगिक क्षेत्र है। दिल्ली-एनसीआर लग्जरीलाइफ स्टाइल के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर फाइव-स्टार होटल, बड़े मॉल, अस्पताल से लेकर मोज मस्ती करने के लिए हाई-फाई क्लब मौजूद हैं। दिल्ली जैसे शहर में हर कोई रहना चाहता है। लेकिन आबादी बढ़ने के कारण राजधानी में घर और flat मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की आबादी तेजी से बढ़ रही है।

ऐसे में तेजी से बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए सरकार ने यहां एक नया शहर बसाने (New City) की योजना बनाई है। जहां घर खरीदने का सपना आसानी से सच होगा। इस टाउनशिप (Delhi New Township) को डेवलेप करने का काम दो फेज में पूरा किया जाएगा। इसमें पहले फेज में, लगभग 336 हेक्टेयर जमीन पर शहर को बसाने का काम किया जाएगा। इसमें अच्छी तरह से प्लान किए गए रेसिडेंशियल प्लॉट (Residential Plot), कमर्शियल एरिया, School, हॉस्पिटल, पार्क और ग्रीन जोन शामिल होंगे। इसे आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी।

GDA के वाइस चेयरमैन ने दी जानकारी -

GDA के वाइस चेयरमैन नंद किशोर कलाल ने अथॉरिटी के ऑडिटोरियम में हुई एक मीटिंग में जानकारी देते हुए बताया है कि कि किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया (Land acquisition) को तेज कर दिया गया है। अब तक 55 हेक्टेयर जमीन GDA के नाम पर रजिस्टर कर ली गई है, जबकि 115 हेक्टेयर जमीन किसानों से और खरीदी जाएगी। इसके लिए किसानों से सहमति मिल गई है।

सैटेलाइट से किया जा रहा सर्वे -

रिपोर्ट सामने आई है कि 120 हेक्टेयर जमीन खरीदने का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। सैटेलाइट सर्वे शुरू हो चुका है, जिसके आधार पर अगले 3 से 4 महीनों में पहले फेज़ का लेआउट प्लान तैयार कर लिया जाएगा। इस लेआउट फाइनल होने के बाद शहर को बनाने का काम शुरू किया जाएगा।

वर्ल्ड-क्लास टाउनशिप बनाने के लिए नया प्लान तैयार -

नई टाउनशिप (New Township) को वर्ल्ड-क्लास बनाने के लिए, चुने गए कंसल्टेंट ने एक डिटेल्ड कॉन्सेप्ट पेश किया है। इसमें आधुनिक रोड नेटवर्क, बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट, सामाजिक-सांस्कृतिक सुविधाओं और पर्यावरण सुरक्षा पर ज़ोर दिया गया है। GDA ने किसानों के साथ पारदर्शी बातचीत के लिए एक स्पेशल वेबसाइट लॉन्च की है और प्रोसेस को आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए रिटायर्ड अधिकारियों की मदद भी ले रहा है। यह टाउनशिप दिल्ली-मेरठ रोड और RRTS कॉरिडोर के पास है, जिससे इसकी कनेक्टिविटी मजबूत होगी। GDA का दावा है कि पहले फेज की प्लॉट स्कीम नए साल में लॉन्च की हो सकती हैं।

1200 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी जमीन -

नई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले फाइनेंशियल ईयर में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) के लिए 1200 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इसमें से 400 करोड़ रुपये राज्य सरकार मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत दे रही है और बाकी रकम GDA खुद नए शहर के लिए खर्च करेगा। किसानों को सर्कल रेट (Circle Rate) से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में आसानी से घर खरीद सकेंगे लोग -

दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ती आबादी के कारण नए घर मिलना मुश्किल हो रहे थे। ऐसे में नया शहर बसने से लोगों को किफायती कीमतों में नए घर मिलेंगे। अथॉरिटी शहर के लंबे समय के डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को फेज-वाइज पूरा करने पर फोकस कर रही है।

सरकार ने दिल्ली-NCR में नया शहर बसाने की जिम्मेदारी गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) को सौंपी है। GDA राज नगर एक्सटेंशन के पास एक नई आधुनिक शहर हरनंदीपुरम विकसित करने की प्लानिंग कर रही है। इस नई टाउनशिप (New Township) को कुल 535 हेक्टेयर एरिये में डेवलेप किया जाएगा।