home page

FD पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे अधिक ब्याज, 2.50 लाख निवेश करने पर 27,220 रुपये का होगा मुनाफा

FD rates : आज के समय में लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में महंगाई में और भी ज्यादा तेजी देखी जा सकती है। ऐसे में हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित (Best investment tips) करने के बारे में विचार  करता है। जब भी बात निवेश करने की आती हैं तो अक्सर लोगों के मन में एफडी का ही ख्याल आता है। आज हम आपको देश के ऐसे पांच बैंक (Best bank for FD) के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 2.50 लाख निवेश करने पर 27,220 रुपये का मुनाफा होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 

 | 
FD पर ये 5 बैंक दे रहे सबसे अधिक ब्याज, 2.50 लाख निवेश करने पर 27,220 रुपये का होगा मुनाफा 

HR Breaking News (FD rates) आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इसके बाद देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों (Fixed deposite intrest rate) को कम कर दिया है। वहीं, बैंक एफडी में कटौती की तैयारी कर रहे हैं।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि फिलहाल बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं। अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि इस समय देश के पांच बैंक फिकस्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। चलिए जानते हैं - 

State Bank of India (SBI)


देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई अपने करोड़ों ग्राहकों को एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed deposite) पर शानदार ब्याज दे रहा है। एसबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए 6.70 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन (FD for senior citizen) को इस अवधि के लिए 7.20 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान कर रहा है।


अगर आप एसबीआई बैंक में 2 से 3 साल वाली एफडी में 6.70 प्रतिश ब्याज के हिसाबर से 2.50 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 2,67,438 रुपये मिलेंगे। वहीं अगर की 2 साल की अवधि वाली एफडी (FD intrest rates) की में सीनियर सिटीजन 7 प्रतिशत की ब्याज दर के अनुसार निवेश करते हैं तो मैच्यारिटी पर कुल 2,87,220 रुपये मिलेंगे। 

HDFC Bank


एचडीएफसी बैंक को देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक (FD in Private bank) कहा जाता है। ये बैंक आपको 15 से 18 महीने की अवधि के लिए अभी भी शानदार ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85 प्रतिशत तक की दर से ब्याज (FD intrest rate) ऑफर कर रहा है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.35 प्रतिशत तक है। 


ICICI Bank


प्राइवेट सेक्टर का ये बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की अवधि (ICICI Bank FD tenure) के लिए सबसे अधिक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बैंक द्वारा आम नागरिकों को इस अवधि के लिए 6.85 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (ICICI Bank FD for senior citizen) को इस अवधि के लिए 7.35 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। 

Bank of Baroda


सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा 1 साल की एफडी पर काफी शानदार रिटर्न (Bank of Baroda FD return) ऑफर किया जा रहा है। बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, इस अवधि के लिए वरष्ठि नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजन (FD return for senior citizen) को क्रमश : 7.20 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है।


PNB बैंक एफडी ब्याज दर - 


पंजाब नेशनल बैंक में 1 साल की एफडी पर फिलहाल शानदार रिटर्न (PNB Bank FD intrest rate) ऑफर किया जा रहा है। बैंक 1 साल की एफडी पर आम नागरिकों को 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रह है। वहीं, वरष्ठि नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजन को क्रमश : 7.20 प्रतिशत (FD intrest rate) और 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर किया जाता है।