365 दिन की FD पर इन 5 बैंकों में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, चेक कर लें पूरी डिटेल
HR Breaking News, Digital Desk- अगर आप एक साल के लिए 2 करोड़ रुपये से कम राशि की एफडी कराना चाहते हैं तो आपको पहले देश के दिग्गज बैंकों की ब्याज दरों को देखना होगा. यहां हम आपको टॉप 5 बैंकों की एक साल की अवधि के लिए एफडी पर मौजूदा ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको पैसा कहां लगाना चाहिए.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)-
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक 1 साल से लेकर लेकिन 2 साल से कम की अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याजदर 7.30 फीसदी है.
एचडीएफसी बैंक-
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी भी 1 साल से ज्यादा लेकिन 15 महीने से कम की अवधि की एफडी पर फिलहाल 6.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक-
पब्लिक सेक्टर का अग्रणी पंजाब नेशनल बैंक भी 1 जून 2023 से लागू रेट के मुताबिक एक साल की एफडी के लिए 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस बैंक में 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा-
अगर आप पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा में एफडी कराना चाहते हैं तो इसमें आपको 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन को यह बैंक 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.