444 दिन की FD पर ये बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज, जानिये 2 लाख निवेश पर कितना होगा फायदा
FD Rates : आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट की दरों में कटौती की है, जिसके बाद से देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को भी कम कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद कई बैंक अभी भी एफडी (FD) पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस समय 444 दिन की एफडी पर ये दो बड़े बैंक सबसे अधिक ब्याज प्रदान कर रहे हैं। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (Fixed Deposit Interest Rate)। एफडी में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, रेपो रेट दर में कटौती के बाद भी देश के 2 बड़े सरकारी बैंक FD पर शानदार ब्याज दर की पैशकश कर रहे हैं। अगर आप भी एफडी में पैसा लगाकर अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो एफडी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Rates) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) दोनों ही 444 दिन वाली स्पेशल एफडी पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। दोनों बैंकों की स्पेशल FD 444 दिनों की है। बैंक ऑफ बड़ौदा की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। वहीं, SBI बैंक की एफडी का नाम अमृत वृष्टि है।
हालांकि, एफडी पर ब्याज की बात करें तो दोनों ही बैंकों में काफी अंतर है। बता दें कि हाल ही में दोनों बैंकों ने एफड की ब्याज दर में कटौती की थी। लेकिन अन्य बैंकों के मुकाबले SBI और BOB बैंक अधिक ब्याज दे रहे हैं।
BOB बैंक 444 दिन वाली खास स्कीम पर दे रहा इतना ब्याज -
बैंक ऑफ बड़ौदा BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम चला रहा है। रेपो रेट दर में कटौती से पहले बैंक इस खास स्की पर आम ग्राहकों को 7.15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 प्रतिशत, सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जा रह था।
हालांकि, अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB FD Interest Rate) 444 दिनों की Square Drive Deposit Scheme पर सामान्य ग्राहकों को 6.60 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना में अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम का पैसा निवेश कर सकते हैं।
BOB की 444 दिन की "BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉज़िट स्कीम" में 2 लाख रुपये निवेश करने पर, आम ग्राहकों को 6.60 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.20 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी, इस योजना में 2 लाख रुपये करने पर आम ग्राहकों को 17,876 रुपये का ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 2,17,876 रुपये मिलेंगे। वहीं, सीनियर सिटीजन को 2,19,181 रुपये मिलेंगे।
SBI 444 दिन की एफडी पर दे रहा ब्याज -
SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti FD Scheme) पर सामान्य एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिल रहा है। बैंक ने इस पर भी ब्याज 6.85 फीसदी से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी (FD Rste) स्कीम पर 7.10 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इससे पहले आम ग्राहकों को 7.05 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक को 7.55 प्रतिशत और 80 वर्ष से ज्यादा आयु वाले सुपर वरिष्ठ नागरिक को 7.65 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिल रहा था। एसबीआई ने इस बार एफडी पर 0.20 फीसदी ब्याज घटा दिया है।
BOB की FD पर ब्याज
7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.00 प्रतिशत
15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.00 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.50 प्रतिशत
1 साल - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
1 साल से अधिक और 400 दिनों से कम - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6 प्रतिशत
444 दिन - (Square Drive Deposit Scheme) - आम जनता के लिए 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.10 प्रतिशत।
SBI की एफडी पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 5.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.55 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.30 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.55 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत। (SBI weCare योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ब्याज एक्स्ट्रा मिलता है।)