home page

NCR के इस शहर में है सबसे कम किराया, जानिये 2BHK और 3BHK फ्लैट का कितना है रेंट

Property Rate : नई दिल्ली और उसके साथ लगते एनसीआर (Delhi -NCR) में रहना लोगों के लिए सपने जैसा है। एनसीआर में 2BHK और 3BHK फ्लैट बहुत महंगे है। दिल्ली और एनसीआर में सस्ते मकान (Cheap rental home) और फ्लेट ढूंढना लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। हम इस खबर में आपको आपके बजट के अनुसार उन इलाकों के बारे में बताएंगे जहां पर दिल्ली और एनसीआर के सबसे महंगे और सबसे सस्ते घर मिलेंगे। 
 | 
NCR के इस शहर में है सबसे कम किराया, जानिये 2BHK और 3BHK फ्लैट का कितना है रेंट

HR Breaking News (Flat rates in delhi-NCR)। देश के सभी प्रमुख शहरों में रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर है। ऐसे में नौकरी करने वालों के लिए वहां पर रहने के लिए फ्लैट और घर ढूंढना (homes rent in Delhi) सबसे मुश्किल काम है। इन शहरों में फ्लेट और घर की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है। सैलरी में 2BHK और 3BHK फ्लैट का किराया देना सामान्यत नौकरीपेशा वर्ग के लिए मुश्किल काम होता है। लोगों की आधे से ज्यादा सैलरी उनके लिए लिया गया फ्लेट और घर (Property in delhi) के लिए होती है। इन दिनों बड़े शहरों में घरों की कीमत इतनी ज्यादा है कि एक मिडिल क्लास फैमली वाले व्यक्ति को फ्लेट और घर खरीदने के लिए कई बार सोचना होगा।


दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा में मिलते है किराए पर फ्लेट


नई दिल्ली की बात करे तो नई दिल्ली (Flats in New Delhi) में 2BHK और 3BHK फ्लैट की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है। यहां पर फ्लेट (House in Delhi) लेने वाले व्यक्ति का न्यूनतम वेतन 1 लाख रुपये से ज्यादा होना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 में 2 बीएचके का फ्लेट किराए पर लेना है तो आपको इसके लिए 58000 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, ग्रेटर कैलाश (Flats in greater kailash) में 3 बीएचके फ्लेट की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है। ऐसे में नई दिल्ली में आम आदमी के लिए फ्लेट खरीदना सबसे मुश्किल काम है।

 
नई दिल्ली में अगर आपको सस्ते फ्लेट खरीदने है तो आपके लिए लक्ष्मी नगर (Flats in Laxmi nagar) सबसे अच्छी जगह है। यहां पर आप सस्ते दामों में 2BHK और 3BHK घर और फ्लेट खरीद सकते है। यहां 2BHK 14,200 में मिल जाएगा. जबकि, 3BHK 23,400 में मिल जाएगा।

 

नोएडा में सबसे महंगे और सस्ते फ्लेट


नोएडा (Properties in Noida) दिल्ली के साथ लगता यूपी का शहर है। नोएडा (Flats in Noida) बहुत सारी विदेशी कंपनियां है। अगर आप नोएडा में सबसे महंगे घर के जानना चाहते है तो नोएडा (Costly Flats in Noida) में सबसे महंगा 2 बीएचके सेक्टर 107 में है। यहां 2 बीएचके का औसत किराया 31,400 है। इसी इलाके में 3बीएचके का औसत किराया 69,900 है. वहीं सबसे सस्ते (Cheapest Flats in Noida) 2 बीएचके की बात करें तो ये आपको सेक्टर 151 में मिल जाएगा. यहां 2 बीएचके का औसत किराया 15,400 है. जबकि, इसी इलाके में 3 बीएचके का औसत किराया 17,200 है।

 

गुरुग्राम में सबसे सस्ते और महंगे फ्लेट और घर


दिल्ली एनसीआर का सबसे चर्चित शहर हरियाणा की मिलिनियम सिटी (Gurugram the Millenium city)गुरुग्राम अपने महंगे फ्लेटों के कारण चर्चा का कारण बना रहता है। गुरुग्राम में सबसे महंगे (DLF Flats) फ्लेट डीएलएफ केमेलिया (Camelia Flats) में है। यहां पर हाल ही में भारत का सबसे महंगा फ्लेट 190 करोड़ रुपये में बिका था। गुरुग्राम में सबसे महंगे(costly Flats in gurugram) 2बीएचके घर सेक्टर-65 में मिलते हैं। यहां 2बीएचके का औसत किराया 55,600 है। जबकि, 3बीएचके की बात करें तो सबसे महंगे 3बीएचके गुरुग्राम के सेक्टर-54 में मिलते हैं। यहां 3 बीएचके का औसत किराया 1,29,500 है। 


गुरुग्राम में सबसे (Cheapest flats in gurugram) सस्ते 2बीएचके आपको सोहना रोड पर मिल जाएंगे. यहां 2बीएचके का औसत किराया 24000 है. जबकि, सबसे सस्ते 3बीएचके की बात करें तो वो आपको सेक्टर 56 में मिल जाएगा. यहां 3बीएचके का औसत किराया 42,100 है.