home page

FD करवाने से पहले समझ लें ये 3 बातें, कभी नही होगा नुकसान

Fixed Deposit : अक्सर आपने देखा होगा कि लोग अपने पैसे को निवेश करने के लिए एफडी को सबसे अच्छा और सबसे सेफ विकल्प मानते हैं। ऐसे में अगर आप भी एचडी में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उन जरूरी बातों के बारे में जिनका आपको फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से पहले ध्यान रखना चाहिए ताकि आपको कोई नुकसान ना झेलना पड़े, आइए खबर में जानते ही इनके बारे में विस्तार से।
 | 

HR Breaking News, Digital Desk : आज के समय में आपको बेशक इन्‍वेस्‍टमेंट के तमाम ऑप्‍शंस (Various investment options) मिल जाएंगे, लेकिन फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को आज भी निवेश का काफी बेहतर जरिया माना जाता है। एफडी में आपकी रकम सुरक्षित रहती है और आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके अलावा एफडी में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से FD पर तमाम बैंकों में ब्‍याज भी अच्‍छा मिल रहा है। हालांकि अलग-अलग बैंकों में एफडी पर अलग-अलग ब्‍याज (Different interests on FD) मिलता है। अगर आप भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए अपनी एकमुश्‍त रकम निवेश करने जा रहे हैं, तो तीन बातें अच्‍छे से समझ लें। इससे आपको कभी पैसों का नुकसान नहीं होगा।


सही टेन्योर चुनें


FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) के बारे में अच्‍छे से सोच समझकर ही पैसा निवेश करें, ऐसा इसलि‍ए क्‍योंकि अगर आप एफडी में निवेश करने के बाद इसे मैच्‍योरिटी से पहले तुड़वाते हैं तो आपको इसके लिए पेनल्‍टी देनी होती है। ऐसे में आपको एफडी पर वो ब्‍याज नहीं मिल पाता, जिसके लिए आप पैसा निवेश करते हैं। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ती है।


एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा


अगर आपकी रकम ज्‍यादा है और आप इसे एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो इसे एक साथ एक ही जगह पर निवेश न करें बल्कि कई अलग-अलग एफडी में लगाएं। मान लीजिए कि आपके पास 5 लाख रुपए हैं तो आप इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी तैयार कर सकते हैं। हर एफडी को 1 साल से लेकर 5 साल तक अलग-अलग टेन्‍योर के लिए फिक्‍स करें। इसे एफडी Laddering Technique कहा जाता है। इसके के जरिए जब आप निवेश करते हैं तो हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होती है और आपके पास पर्याप्‍त लिक्विडिटी बनी रहती है।


मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्‍स किया। ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं। पहली एफडी 1 साल पर मैच्‍योर होगी। इस एफडी पर जो भी ब्‍याज मिला, आप उस ब्‍याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करवा दें।  दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी। इस तरह आपको एक-एक करके हर साल मैच्‍योर होने वाली एफडी को अगले 5 सालों के लिए फिर से फिक्‍स कर देना है।  इस तरह आप हर साल एफडी को ब्‍याज समेत बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्‍स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर ब्‍याज बनेगा। इस तरह आप इसके जरिए काफी मुनाफा कमा सकते हैं। 


टैक्‍स सेविंग एफडी (tax saving FD)


एफडी करने वालों को ये भी पता होना चाहिए कि अगर आप 5 साल के लिए एफडी में रकम फिक्‍स करवाते हैं तो इस पर टैक्‍स बेनिफिट भी ले सकते हैं। 5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। इस तरह आप अपना फायदा कर सकते हैं।