LIC की पॉलिसी बीच में बंद करने से क्या होगा नुकसान, आपको होनी चाहिए ये जानकारी
LIC Update - एलआईसी पर करोड़ो लोगों का भरोसा है। लोग एलआईसी की पॉलिसी में जमकर निवेश करते है। लेकिन कई बार पैसों की तंगी की वजह से हम अपनी पॉलिसीको आगे नहीं बढ़ा पाते हैं... क्या इसके चलते हमें नुकसान होता है।

HR Breaking News, Digital Desk- आजकल बाजार में कई निवेश ऑप्शन मौजूद हैं. इन्ही में से एक है LIC यानि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया. LIC पर करोड़ों लोगों को भरोसा है. इसमें आपकी सेविंग (saving) के साथ लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. लेकिन कई बार पैसों की कमी की वजह से हम अपनी पॉलिसी (policy) को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं.
ऐसे में उसे बंद करा देना ही बेहतर होता है. लेकिन LIC की कई पॉलिसी लॉक इन पीरियड के साथ आती हैं. ऐसे में क्या आप अपनी पॉलिसी को बीच में बंद करा सकते हैं? अगर बंद कराते हैं तो आपको कितना पैसा मिलेगा और इससे क्या नुकसान होंगे. आज हम इन्ही सब मुद्दों के बारे में चर्चा करेंगे. आइए जानते हैं LIC पॉलिसी को बीच में रोकने का क्या है प्रोसेस…
सवाल: कब बंद करा सकते हैं पॉलिसी?
जवाब: LIC पॉलिसी लेने के अगर 15 दिन में आप उसे बंद कराना चाहते हैं तो आप आसानी से बंद करा लेंगे. वहीं, अगर 15 दिन के ऊपर हो गया है तो आप 3 साल तक पॉलिसी बंद कराने पर आपको नुकसान हो सकता है.
सवाल: 3 साल पहले बंद कराएंगे तो क्या होगा?
जवाब:अगर आप अपनी पॉलिसी को 3 साल से पहले बंद कराते हैं तो आपको कोई भी पैसा नहीं मिलेगा. यानी अपने जितना प्रीमियम भरा है आपका सारा पैसा डूब जायेगा.
सवाल: फिर कब बंद करा सकते हैं?
जवाब:दरअसल, LIC की पॉलिसी में 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. ऐसे में आप अपनी पॉलिसी को 3 साल बाद कभी भी बंद करा सकते हैं. इसके बाद बंद कराने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा. अगर आपने पूरे 3 साल LIC का प्रीमियम भरा है तभी आप उसे सरेंडर कर सकते है.
सवाल: 3 साल बंद कराने पर कितना मिलेगा पैसा?
जवाब: LIC में काम करने वाली कर्मचारी कांता कंडारी के मुताबिक 3 साल बाद LIC पॉलिसी बंद कराने पर आपको आपके भरे गए प्रीमियम का 75 परसेंट पैसा वापस मिल जाता है. मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी बंद कराने पर ग्राहकों को काफी नुकसान होता है. इसकी वैल्यू भी कम हो जाती है.मतलब आपने पहले साल जो प्रीमियम का पैसा भरा है वो भी जीरो ही माना जाएगा.
सवाल: चाहिए होंगे कोई डॉक्यूमेंट?
जवाब: एलआईसी पॉलिसी का बांड दस्तावेज, समर्पण मूल्य भुगतान के लिए अनुरोध, एलआईसी सरेंडर फॉर्म- फॉर्म 5074, एलआईसी एनईएफटी फॉर्म, अपने बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे मूल आईडी प्रमाण, बैंक का एक कैंसिल चेक, एलआईसी को बंद करने का कारण लिखित में प्रार्थना पत्र देना होगा.