Home Loan लेते समय अपनाए 5-20-30-40 का रूल, लोन भरने में होगी आसानी

HR Breaking News (Home Loan rule)। आज के युग में हमारे देश में खुद का घर होना एक ट्रेंड (Home loan news) बन गया है। पिछले कुछ सालों में नए घरों की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। लोगों के इस सपने को साकार करने में बैंक अपनी (Bank rule for Home Loan) अहम भुमिका निभा रहा है। बैंक लोगों को कम ब्याज (Inerest on Home Loan) पर लंबी अवधि के लिए लोन प्रदान करते है। बैंक की ओर से प्रदान किए जा रहे होम लोन के कारण लोगों के लिए घर खरीदना काफी आसान हो गया है। लोन की रकम को लोग आसान मासिक किश्तों पर चुका सकते है।
लोन लेते समय अपनाए ये तरीका
किसी भी बैंक से होम लोन लेते समय 5-20-30-40 का रूल (Home Loan New Rule) अपनाना चाहिए। बैंकों के इस रुल की वजह से लोगों के लिए घर खरीदना काफी आसान हो गया है। इस रुल के माध्यम से लोग मासिक किस्तों (Home Loan EMI) में आराम से लोन चुका सकते है। घर खरीदने या बनाने से पहले वित्तीय प्लानिंग (Financial planning) करना बहुत जरुरी है। इस रुल का पालन न करने की स्थिति में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यह नियम बजट तय करने से लेकर लोन चुकाने तक की पूरी रणनीति बताता है।
इस रुल से लोन चुकाने में होगी आसानी
होम लोन लेने से पहले यदि आप इस रुल (Home Loan New Tips) को फोलो करते है तो आपको लोन चुकाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको ब्याज की कम राशि अदा करनी (Home Loan Low interest) पड़ेगी। साथ ही आपको होम लोन की किस्तें चुकाते हुए भी अन्य खर्चों के लिए किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना होगा।
सालाना आय के अनुसार ले होम लोन
होम लोन लेते समय आपको अपनी आय (Yearly income) को ध्यान में रखना जरुरी होता है। आप जो घर खरीद रहे है, उसकी कीमत आपकी सालाना आय से अधिक नहीं होनी चाहिए। आप जो घर बना या खरीद रहे है उसकी कीमत आपकी सालाना आय से 5 गुणा से अधिक नहीं होनी चाहिए।
20 साल से ज्यादा अवधि का न ले होम लोन
होम लोन लेते समय उसकी अवधि (home Loan tenure) का खास ध्यान रखना चाहिए। 20 साल या उससे कम समय का लोन लेने से आप कर्ज को जल्दी चुका सकते हैं और ब्याज पर बड़ी रकम (Interest on Home Loan) बचा सकते हैं। अधिक लंबी अवधि का लोन आपको कुल भुगतान में भारी बढ़ोतरी करवा सकता है।
किस्त मासिक आय से 30 प्रतिशत अधिक न हो
होम लोन लेते समय सबसे (EMI on Home loan) जरुरी आपकी आय को ध्यान में रखना जरुरी होता है। होम लोन लेते समय आपकी किस्त मासिक आय के 30 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। इससे आपकी अन्य जरूरतें और बचत प्रभावित नहीं होंगी।
40 प्रतिशत भरे डाउन पेमेंट
घर लेते या बनाते समय होम लोन (Down Payment for Home Loan) की कम से कम 40 प्रतिशत डाउन पेमेंट अदा करनी चाहिए। अगर आप 50 लाख का घर खरीदने जा रहे हैं, तो आपको कम से कम 20 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में देने चाहिए। इससे आपका लोन कम रहेगा और ब्याज का बोझ भी हल्का होगा।