home page

Delhi NCR वाले घर की छत्त पर सौलर पैनल लागकर हर महीने कर सकते हैं 5250 रुपए की कमाई, जानिये तरीका

Subsidy on Solar Panel : आज हम आपको बताने जा रहे है कि अब आप  घर की छत्त पर सौलर पैनल लागकर हर महीने कर सकते हैं 5250 रुपए की कमाई, जी हां, यह सच है और पिछले कुछ समय में रूफ़टॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया काफी आसान हुई है, आइए खबर में जानते है पूरी जानकारी।

 | 
Delhi NCR वाले घर की छत्त पर सौलर पैनल लागकर हर महीने कर सकते हैं 5250 रुपए की कमाई, जानिये तरीका

HR Breaking News, Digital Desk - गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी में बिल्डर का काम करने वाले राजीव त्यागी ने आज से 4 साल पहले अपने घर की छत पर सोलर पैनल (solar panel on roof) लगाया था. करीब 4 किलो वाट का सोलर पैनल रोजाना 20 यूनिट बिजली बना रहा है और इससे राजीव त्यागी को करीब डेढ़ सौ रुपए रोजाना की बचत हो रही है. घर की छत पर लगे 4 किलो वाट के सोलर पैनल से राजीव त्यागी ने ऑन ग्रिड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लिया हुआ है जिससे महीने की 600 यूनिट बिजली ग्रिड में सप्लाई (supply to electricity grid) हो जाती है और उनका बिजली का बिल कम हो जाता है.


गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में इस समय बिजली का बिल करीब सात रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से आता है और घर की छत पर लगे 4 किलो वाट के सोलर पैनल से राजीव त्यागी को हर महीने 600 यूनिट बिजली से 4200 रुपए की आमदनी हो रही है.

अगर आप अपने घर की छत पर 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगते हैं तो यह रोजाना 25 यूनिट बिजली जनरेट करता है. महीने के 750 यूनिट बिजली की कीमत मौजूदा रेट के हिसाब से करीब 5250 रुपए बनती है. इस तरह 5 किलोवाट का एक सोलर पैनल साल में 63,000 की कमाई कर सकता है.

सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम करने वाले लोगों के मुताबिक इस समय 5 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल ₹2-2.25 लाख की कीमत में लगाया जा रहा है. इसमें सरकार से ₹80,000-1,00,000 के करीब की सब्सिडी मिल जाती है जबकि हर साल 63000 की आमदनी अगले 25 साल तक होती रहती है.

सोलर पैनल पर कंपनियां 20 साल की गारंटी देती हैं जबकि डायरेक्ट करंट को अल्टरनेट करंट में बदलने वाले इनवर्टर की 5 साल की गारंटी होती है. अगर 20 साल की अवधि की बात करें तो करीब ₹200000 की लागत पर आप 20 साल में 12 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं.

सरकार द्वारा दी जाने वाली करीब 1 लाख रुपए की सब्सिडी को हटा दें तो एक लाख की लागत पर आप अगले 20 सालों में ₹12 लाख से अधिक की कमाई कर लेते हैं. पिछले कुछ समय में रूफ़टॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया काफी आसान हुई है और सरकार घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को कई तरह की सुविधा दे रही है.