Cibil score खराब होने के बाद भी मिल जाएगा पर्सनल लोन, बस जान लें ये 7 जरूरी बातें
Personal loan Tips : आज के समय में हर दुसरा व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना कर रहा है। ऐसे में सब कम ब्याज पर पैसें लेने की कोशिश करते है, लेकिन कई बार हमारा सिबिल स्कोर खराब होने के चलते हम पर्सनल लोन से वंचित रह जाते है। ऐसे में यह खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। इस खबर में हम आपको बताएंगे की आप कैसे इन जुगाड़ से आसानी से लोन पा सकते है।

HR Breaking News - अच्छे सिबिल स्कोर (Cibil score) के आसानी से कम ब्याज पर मिलने वाला केवल पर्सनल लोन (Personal loan) है। पर्सनल लोन के जरिए हम अपने मुश्किल समय पैसों की कमी को दूर कर सकते है। किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना बहुत जरुरी है। अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL score down) कम है तो बैंक या किसी अन्य लोन कंपनी से लोन नहीं ले सकते है।
600 से कम सिबिल स्कोर होने पर होती है परेशानी
किसी भी बैंक या फाइनेंसिल इंस्टीट्यूशंस (Financial Institutions) से लोन के लिए आपका सिबिल स्कोर (Cibil score) सबसे आवश्यक चीज है। अगर आपका सिबिल स्कोर 600 से कम है तो आप किसी भी बैंक या अन्य फाइनेंसिल इंस्टीट्यूशंस से लोन नहीं प्राप्त कर सकते है। दुसरी ओर, अगर आपका सिबिल 750 अंक से ऊपर है तो आपको आसानी से बैंक या फाइनेंसिल इंस्टीट्यूशंस बिना किसी परेशानी के पर्सनल लोन (Personal loan News) मुहैया करवा सकते है।
लोन लेने से पहले इन चीजों का रखे खास ख्याल
लोन लेने जाने से पहले आपको अपने सभी कागजात (loan Document) साथ रखने बहुत जरुरी है। इसी के साथ बैंक संबधी सभी कागजात, आधार कार्ड (Aadhar Card), पैन कार्ड (Pen Card) और पिछले एक साल की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement) होना बहुत जरुरी है।
1. अपना क्रेडिट स्कोर जानें
किसी भी बैंक या फाइनेंसिल इंस्टीट्यूशंस में लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने क्रेडिट स्कोर (credit Score) के बारे आवश्यक जानकारी होनी बहुत जरुरी है। क्रेडिट स्कोर का ज्ञान होने पर अपनी वित्तीय स्थिति (Financial condition) को बेहतर समझ पाएंगे और यह जान पाएंगे कि किस वजह से लोन अप्रूवल में दिक्कत आ सकती है.
2. लेंडर्स से संपर्क करें
हमारे देश में बैंकों के अलावा कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस (Financial Institutions) हैं जो खराब क्रेडिट स्कोर (Bad credit Score) वाले लोगों को भी लोन देते हैं। ये फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस रिस्क को बैंलेंस करने के लिए ज्यादा ब्याज दरें ले सकते हैं, लेकिन क्रेडिट स्कोर को लेकर स्ट्रिक्ट (Retract credit Score) नहीं होते।
3. सिक्योर्ड लोन है बेहतर विकल्प
यदि आपका 600 अंक से कम है तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है सिक्योर्ड पर्सनल लोन (secured Personal Loan) यहां आप किसी संपत्ति जैसे गाड़ी, अचल संपत्ति, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि को सिक्योरिटी के रूप में लेंडर्स के पास गिरवी रखते हैं। इस प्रकार के लोन में यदि आप समय पर पूंजी का भुगतान नहीं करते है तो आपकी संपत्ति जब्त हो सकती है।
4. को-एप्लीकेंट दिला सकता है लोन
सिबिल स्कोर खराब होने के बावजूद भी हम पर्सनल लोन ले सकते है। ऐसे में हमारे पास बस गारंटर या को-एप्लीकेंट (Co- applicant) का होना बहुत जरुरी है। अगर आप भुगतान नहीं करते हैं तो गारंटर (Gauranter) या को-एप्लीकेंट लोन के पेमेंट करने की जिम्मेदारी लेगा।
5. अपना क्रेडिट स्कोर सुधारें
अपना क्रेडिट स्कोर (credit score) बढ़ाना भविष्य में बेहतर लोन शर्तें हासिल करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है, लेकिन इसमें समय लगता है.
6. अच्छी सैलरी दिला सकती है पर्सनल
CIBIL Score खराब होने के बावजूद भी अच्छी सैलरी आपको पर्सनल लोन दिला सकती है। उसके लिए लेंडर्स यह जांच करेंगे की आप अपनी इनकम से लोन की ईएमआई चूका सकते है या नहीं।
7. शॉर्ट टर्म लोन सबसे किफायती
शॉर्ट टर्म लोन (Short term loan) में आपको कम राशि थोड़े समय के लिए प्रदान की जाती है। इस प्रकार के लोन में रिस्क भी कम होता है। ऐसे में लेंडर्स खराब क्रेडिट रिस्क वाले लोगों को भी आसानी से शॉर्ट टर्म लोन दे देते हैं.