Dehradoon Student Murder Case : आरोपी ने पुलिस को बताया आखिर क्यों छात्रा के सिर पर मारी थी गोली
HR BREAKING NEWS. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड स्थित सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की छात्रा को गोली मारने वाले आरोपित को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित ने अपमान का बदला लेने के लिए छात्रा की हत्या की है।

शुक्रवार को कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन से डी फार्मा कर रहे आरोपित आदित्य तोमर ने अपनी सहपाठी छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गुरुवार देर रात रायपुर स्थित शिवगंगा एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया था।
हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित द्वारिका विहार की रहने वाली वंशिका बंसल व ईश्वर विहार सुंदरवाला रायपुर मूल निवासी ग्राम उनखेड़की जिला शामली उत्तर प्रदेश एक ही कालेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। एक महीने पहले वंशिका ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। इस पर आदित्य ने कमेंट किया था, लेकिन वंशिका को यह पसंद नहीं आया और उसने आदित्य को इसके लिए टोका भी था।
बहू पर ससुर रखता था गंदी नजर,विरोध करने पर नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या
इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वंशिका ने कालेज में उसके परिचित सीनियर छात्रों से शिकायत की थी। सीनियर छात्रों ने आदित्य के स्वजन को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद कालेज बंद हो गया। सभी छात्र-छात्राएं अपने घर चले गए।
तीन मार्च को कालेज खुलने पर शाम को आदित्य की मुलाकात कालेज के गेट के सामने वंशिका से हुई और दोनों के बीच फिर से बहस हो गई। वंशिका ने फिर अपने परिचित सीनियर छात्रों को बुला लिया, जिन्होंने आदित्य की पिटाई की और वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मंगवाई। इस बात को लेकर आदित्य गुस्से में आ गया और घर में रखे तमंचे को लेकर कालेज पहुंचा। कालेज के पास ही दुकान में जब वंशिका सामान लेने के लिए पहुंची तो दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। जिसके बाद आदित्य ने वंशिका को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।
नाबालिग बेटे ने मां-बाप की हत्या कर शव को घर में गाड़ा, पांच दिन बाद खुद पुलिस को दी सूचना
कालेज प्रबंधन की भूमिका की हो रही है जांच
एसएसपी ने बताया कि स्वजन की ओर से कालेज प्रबंधन पर लगाए गए आरोप की भी जांच की जा रही है। मृतक छात्रा वंशिका के पिता राकेश बंसल की ओर से दी तहरीर में कालेज के विभागीय हेड विनोद पुंडीर पर फीस जमा न करने पर वंशिका को बेइज्जत करके बाहर निकालने का आरोप लगाया था। राकेश बंसल ने यह भी आरोप लगाया कि विनोद पुंडीर के आरोपित आदित्य तोमर से संबंध हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही कालेज के स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।