home page

सस्ता मकान चाहते हैं तो जल्दी करें, 13000 फ्लैट बेच रहा DDA, कीमत मामूली

DDA Flats : अपना घर हर किसी का सपना होता है। लेकिन हर व्यक्ति इसे पूरा नहीं कर पाता। आज घरों के बढते दाम के चलते आम आदमी को पिछे हटना पड़ता है लेकिन इस बार DDA आपकी इस ख्वाइश को पूरा करेगा। 

 | 
dda flats in delhi 2022 registration online booking and rent

HR BREAKING NEWS :  दिल्ली में 18000 फ्लैट बिकने के लिए तैयार हैं। DDA आवासीय परियोजना (housing project) 2021 में पेश करीब 18 हजार फ्लैट में से बचे फ्लैटों को दोबारा बेचने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए मंत्रालय से अनुमति (consent) मांगी है। 

आपके लिए जरूरी सूचना बिना नौकरी वाले भी आसानी से ले सकते हैं HOME LOAN, देखिये क्या है पूरा प्रोसेस

 

एक बार वहां से अप्रूवल (Approval) मिलने के बाद DDA जल्‍द इन फ्लैट के लिए आवेदन (Application) मांगेगा और पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर बिक्री शुरू करेगा. अगर आप भी दिल्‍ली में सस्‍ते मकान की तलाश कर रहे हैं तो जल्‍दी करें, क्‍योंकि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर 13,000 फ्लैट की बिक्री करने जा रहा है.

 


5,227 खरीदारों को ही मकान अलॉट (house allot) हुए 


DDA कमिश्‍नर वीएस यादव (VS Yadav) ने बताया कि स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम 2021 (Special Housing Scheme) में बिक्री से बचे फ्लैटों के लिए अब आवेदन लिए जा रहे हैं. योजना के तहत कुछ हफ्ते पहले ड्रॉ (draw) निकाला गया था, जिसमें महज 5,227 खरीदारों को ही मकान अलॉट किए जा सके. 
योजना (Plan) के तहत कुल 18,335 फ्लैट का आवंटन किया जाना था. अब शेष बचे फ्लैट की बिक्री के लिए दोबारा मंत्रालय में आवेदन किया गया है। अगर यह अप्रूव होता है तो शेष बचे करीब 13 हजार फ्लैट की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.

आपके लिए जरूरी सूचना बिना नौकरी वाले भी आसानी से ले सकते हैं HOME LOAN, देखिये क्या है पूरा प्रोसेस


सबसे ज्‍यादा फ्लैट नरेला में (Most Flats in Narela)


बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले फ्लैट में सबसे ज्‍यादा संख्‍या नरेला (Most Flats in Narela) में है, जहां करीब 8,000 फ्लैटों के लिए खरीदार की तलाश है. इसके अलावा रोहिणी, द्वारिका, सिरसपुर, रामगढ़ और लोक नायक पुरम में भी कई फ्लैट खाली है। 


वीएस यादव ने कहा कि कई खरीदारों (buyers) ने ड्रॉ में नाम आने के बावजूद आवंटन नहीं कराया. हालांकि, निवेश के लिहाज से पैसे लगाने वालों ने अपना नाम जरूर शामिल किया है. ऐसे में अगर पहले से आवंटन किए गए फ्लैट (Allotted flats) के खरीदार दोबारा रुचि दिखाते हैं तो उन्‍हें बिना ड्रॉ के ही मौका दिया जाएगा. ऐसे करीब 20 फीसदी खरीदार होंगे जो इसमें हिस्‍सा ले सकते हैं.

 


ड्रॉ से चुने जाएंगे खरीदार (Buyers selected by draw)


सूत्रों का कहना है कि बचे हुए फ्लैट पुरानी आवासीय योजना (old housing scheme) के हैं और इसे दोबारा बिक्री के लिए पेश किए जाने से पहले एजेंसी को मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी।
एक बार वहां से अप्रूवल आ जाए तो खरीदारों से इन फ्लैटों (flats) के लिए आवेदन मांगे जाने शुरू होंगे. इसके बाद अंतिम रूप से खरीदार का चुनाव ड्रॉ के जरिये ही किया जाएगा. यह ड्रॉ ऐसे फ्लैट के लिए होगा जो या तो सरेंडर किए गए हैं या फिर रिजेक्‍ट हुए अथवा बिक नहीं पाए हैं.