home page

IAS Tina Dabi Marksheet : टीना डाबी की मार्कशीट हुई वायरल, जानिये कितने थे नंबर

Tina Dabi Viral Marksheet  : यूपीएएसी टॉपर आईएएस टीना डाबी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। इनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। आए दिन इनसे जुड़ी कोई न कोई खास बात वायरल होती दिख जाती है। इन दिनों आईएएस (UPSC Topper Tina Dabi) टीना डाबी की मार्कशीट काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि यूपीएससी टॉप करने वाली आईएएस टीना डाबी के कितने नंबर आए थे। 
 | 
IAS Tina Dabi Marksheet : टीना डाबी की मार्कशीट हुई वायरल, जानिये कितने थे नंबर

HR Breaking News : (Tina Dabi success story) यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। वहीं कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो परीक्षा को पास कर इतिहास रच देते हैं। इनके बारे में सोशल मीडिया (IAS Tina Dabi) पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इन्हीं पॉपुलर उम्मीदवारों में से एक आईएएस टीना डाबी भी हैं। आईएएस टीना डाबी तेज तर्रार माइंड और अपने काम की वजह से काफी जानी जाती हैं। लोग इनकी पर्सनल लाइफ जानने के बारे में भी जिज्ञासु बने रहते हैं। खबर में जानिये आईएएस टीना डाबी से जुड़ी कुछ खास बातें।

 

 
इन बातों के लिए रहती हैं सुर्खियों में -


आईएएस टीना डाबी जैसलमेर की डीएम (Jaisalmer DM Tina Dabi) के पद पर नियुक्त हैं। इनकी पॉपुलेरिटी किसी सैलीब्रिटी से कम नहीं है। ये आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, इनकी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। टीना डाबी (Tina Dabi Viral Photos) 2016 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। अगर बात करें इनके टॉप करने के इयर की तो इन्होंने 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था। इनके काम को भी काफी पसंद किया जाता है। जैसलमेर में भी उनके अडिग फैसलों व कामों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 


फोटोज भी होती हैं वायरल-


आईएएस टीना डाबी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Tina Dabi Instagram) पर काफी ज्यादा वायरल होती हैं। आए दिन इनकी यूनीक फोटोज वायरल होती दिख जाती हैं। इन दिनों आईएएस टीना डाबी की यूपीएससी की मार्कशीट (IAS Tina Dabi viral Marksheet) काफी वायरल हो रही है। टीना डाबी की ही तरह उनकी छोटी बहन, रिया डाबी (Riya Dabi ki story) भी इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियां बटौरती हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की थी।


शुरू से ही होशियार हैं टीना डाबी-


आईएएस टीना डाबी ने खुद से तो अपनी यूपीएससी की मार्कशीट (UPSC topper Tina Dabi Marksheet) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं की है। लेकिन अन्य माध्यमों से टीना डाबी की 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आईएएस (IAS Exam) टीना डाबी ने न सिर्फ यूपीएससी में बल्कि 12वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था। केवल इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जाता है कि उन्होंने ग्रेजुएशन में लेडी श्रीराम कॉलेज में भी टॉप किया था।


फर्स्ट रैंक के साथ बनीं IAS-


आईएएस टीना डाबी ने पोलिटिक्स के साथ यूपीएससी की परीक्षा को दिया था। फर्स्ट रैंक के साथ आईएएस परीक्षा (IAS Exam pattern) में टॉप करने वाली टीना डाबी ने LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान भी बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का पद हासिल किया था। इन दिनों वह जैसलमेर में ‘जैसाण शक्ति’ ('Jasan Shakti' program) कार्यक्रम की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रही हैं।


यूपीएससी में मिले थे इतने अंक-


यूपीएससी में आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi Marks) ने परीक्षा को 52.49 प्रतिशत टॉप से किया था। इस बात से आप यूपीएससी के स्तर के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने 2025 अंकों में से टोटल (IAS Tina Dabi total Marks) 1063 मार्क्स को हासिल किया था। वहीं, निबंध में उन्होंने 250 में से 145 मार्क्स लिए थे।