Success Story: गाय भैंस बेचकर करोड़ों कमा रही ये 2 लड़कियां, सालानाा 550 करोड़ का है टर्नओवर, कभी लोगों ने मारे थे ताने
HR Breaking News : देश में ऐसे कई कामयाब स्टार्टअप रहे जिन्होंने अपने यूनिक आइडिया की बदौलत ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर खींचा. इसी कड़ी में नाम आता है एनिमाल (Animall) का. बेंगलुरु में एक कमरे से शुरू हुए इस स्टार्टअप की सालाना 550 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
एनिमाल (Animall) से 80 लाख किसान जुड़े हुए हैं और इस प्लेटफॉर्म के जरिए 850,000 से ज्यादा पशु बेचे जा चुके हैं. सोचिये, पशुपालन और पशुओं से संबंधित खरीदी-बिक्री क्या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संभव थी, लेकिन इसे पॉसिबल बनाया नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा ने, जो डेयरी फॉर्मिंग में कुछ बदलाव लाना चाहती थीं.
कैसे शुरू हुआ एनिमाल?
ऑनलाइन पशुपालन प्लेटफॉर्म एनिमाल (Animall) शुरू करने का आइडिया सबसे पहले आईआईटी दिल्ली से निकली नीतू यादव और कीर्ति जांगड़ा के मन में आया. इसके बाद दोनों ने कुछ अलग करने की ठानी और अनुराग बिसोय व लिबिन वी बाबू के साथ मिलकर दोनों ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की.