home page

Success story: इस लड़के ने बिना कोचिंग लिए लगातार चार बार पास की UPSC परीक्षा, जाने गजब की स्ट्रेटेजी

IAS Amrit Jain Success Story: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई लोग सालो तक इसकी तैयारी करने के बाद भी इसमें सफल नहीं हो पाते है। लेकिन आज हम इस खबर में आपको एक ऐसे अफसर (IAS officer kaise bane) की कहानी बताएंगे जिन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि चार पर इस परीक्षा को क्रैक किया। आइए खबर में विस्तार से जानते है उनकी पूरी स्ट्रेटेजी-
 | 
Success story: इस लड़के ने बिना कोचिंग लिए लगातार चार बार पास की UPSC परीक्षा, जाने गजब की स्ट्रेटेजी

HR Breaking News (ब्यूरो)। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करना इतना आसान तो नहीं है लेकिन ये कहे कि बहुत ज्यादा मुश्किल हो तो ऐसी बात भी नहीं है। इसका उदाहरण आप अमृत जैन से ले सकते हैं, जिन्होंने बैक टू बैक चार बार परीक्षा पास की। फिलहाल अमृत जैन (IAS Amrit Jain) यूपी के अलिगढ़ जिले में बतौर एएसपी तैनात है। अमृत जैन राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं। उन्होंने एनआईटी (NIT) वारंगल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई (B.Tech.) पूरी की और बाद में Czech टेक्निकल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। 

 

UPSC की तैयारी के दौरान हादसे में मां को खोया फिर दुसरे प्रयास में बनी IAS

 

बिना पढ़े दी थी परीक्षा

पढ़ाई के बाद उन्होंने हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी में अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ दिन नौकरी करने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देनी चाहिए। साल 2016 में उन्होंने बिना ज्यादा पढ़ाई किए परीक्षा दी। क्योंकि उन्हें पता था कि  प्रीलिम्स में (UPSC prelims exam strategy) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे, जिनका वह आसानी से जवाब दे देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह परीक्षा में असफल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एग्जाम की तैयारी और एक साल तक अच्छे से (IAS kaise bane) पढ़ाई की और फिर साल 2017 में यूपीएससी प्रीलिम्स में शामिल हुए। 

 

High Court Decision : ससुर की संपत्ति में दामाद का कितना अधिकार, हाईकोर्ट ने किया साफ

 

दूसरी बार में समझ आया कैसे करनी है तैयारी

दूसरी बार वह केवल 0.66 अंकों से परीक्षा पास नहीं कर पाए। इस परीक्षा के बाद वह समझ गए कि यूपीएससी की परीक्षा को एक सही (How To crack UPSC Exam) रणनीति के साथ ही पास किया जा सकता है। उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और सही तरीके अपनी तैयारी शुरू की। अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए 140 मॉक टेस्ट पूरे किए। परीक्षा के दौरान (UPSC exam toughness level) वह प्रत्येक प्रश्न को कम से कम तीन बार से ज्यादा पढ़ा करते थे।

UPSC की तैयारी के दौरान हादसे में मां को खोया फिर दुसरे प्रयास में बनी IAS

बिना कोचिंग के की तैयारी

अमृत जैन ने साल 2018 में तीसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। तीन बार लगातार यूपीएससी (UPSC Exam syllabus) की परीक्षा दी और तीनों की बार सफल रहे। उन्हें 2019 में 321वीं रैंक , 2020 में 96 रैंक और 2021 में 179 रैंक मिली थी। यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी करते समय हर किसी का लक्ष्य IAS अधिकारी बनना होता है।  वहीं यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Exam) परीक्षा में पास होना अपने आप में एक बड़ी बात है।

News Hub